ताले तोड़ तिजोरी काटी निकाले 1 करोड़ पुलिस ने ऐसे पकड़े चोर हर कोई है हैरान

Mathura latest News : मथुरा से एक करोड़ की चोरी मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. इसमें कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने चोरों को पकड़ा तो उन्‍होंने चोरी की गई रकम और चोरी में इस्‍तेमाल किए गए उपकरण बरामद करा दिए हैं. आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला.

ताले तोड़ तिजोरी काटी निकाले 1 करोड़ पुलिस ने ऐसे पकड़े चोर हर कोई है हैरान
मथुरा. थाना फरह एवं स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में मथुरा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस टीम ने दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से एक स्कूटी, चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर मशीन एवं एक करोड़ में से 96 लाख 30हजार पुलिस ने बरामद किए हैं. पकड़े गए दोनों अभियुक्त लीला उर्फ लीलाधर पुत्र लाल सिंह निवासी मोहल्ला शाही सराय थाना फरह एवं कृष्णकांत पुत्र रमेश चंद्र निवासी गढ़ी थाना फरह को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक करोड़ रुपए की चोरी में से 96 लाख 30 हजार रूपए बरामद किए हैं. दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि आगरा के रहने वाले व्यापारी मुकेश ने अपने निज निवास कस्बा फरह में किराए पर दे रखे मकान में रखी पुरानी तिजोरी में एक करोड़ रुपए लाकर रखे थे. मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा था जिसमें किराएदार के तौर पर रह रहे युवक ने बैगों में लाए हुए रुपए को देख लिया था. मालिक मुकेश तिजोरी का ताला लगा कर चला गया. तिजोरी काफी पुरानी और बड़ी तिजोरी थी. आरोपी लीलाधर के मन में लोभ आ गया और उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर कटर मशीन से तिजोरी को काट लिया और एक करोड़ रुपए निकाल लिया और दोनों ने बंटवारा कर लिया. ये भी पढ़ें :  खाते में दिखती थी दोगुनी रकम, लेकिन निकाल नहीं सकते थे, ऐसे हुई 16 लाख की ठगी कि हैरान है पुलिस आरोपी खुद करोड़पति, स्‍मार्ट स्‍कूल का संचालक, 2 करोड़ से बनवा रहा था स्‍कूल इसके संबंध में पीड़ित ने थाना फरह में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य अभियुक्त कृष्णकान्त उपरोक्त फरह कस्बे में ही प्ले स्कूल से लेकर कक्षा 5 तक न्यू स्मार्ट बचपन प्री स्कूल चलाता है जिसमें लगभग 250 से 300 बच्चे हैं जो कि कस्बा फरह का एक प्रतिष्ठित स्कूल है. मुकदमा वादी मुकेश अग्रवाल के परिसर में किराये पर संचालित है तथा कृष्णकान्त उपरोक्त द्वारा अलग से फराह मंदिर के पीछे अपनी जमीन पर स्कूल परिसर तैयार कराया जा रहा है जो लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है. ये भी पढ़ें:  देशी शराब की दुकान पर 3 युवकों ने बोला धावा, छक कर पी शराब, बोतलें भी साथ ले गए, फिर जो हुआ… अभियुक्त कृष्णकान्त उपरोक्त ने बताया कि जब मकान मालिक मुझे बार बार तिजोरी में रखे कागजातों के बार में देखभाल करने के लिए कह रहा है तो मुझे शंका हुई. मैंने परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा कि मकान मालिक दो झोले में वजनी सामान लेकर अंदर घुसे और उसको तिजोरी में खोलकर रख दिया. उस पर तिजोरी के आसपास पड़ा धूल को उठाकर तिजोरी पर फेंक दिया तो मुझे स्पष्ट हो गया कि इसमें कोई कागजात नहीं है. इसमें रुपये हैं जो करीब 5 से 7 करोड़ होगें. इसके बाद मेरे मन में चोरी का भाव आ गया तो मैंने एक ग्राइन्डर लाकर ताले काट दिये और अंदर तिजोरी को काटने की कोशिश करने लगा लेकिन वह नहीं कटी फिर मैं चोरी का प्लान त्याग दिया लेकिन तीन रातों तक मुझे नींद नहीं आई और सपनो में नोट नजर आते थे. पुजारी ने समझाया था कि दूसरे का धन हमारे लिए मिट्टी है, लेकिन… अभियुक्त कृष्णकान्त उपरोक्त ने बताया कि कई मित्रों से ये बात पूछी थी कि कहीं अवैध रूप से 5 से 7 करोड़ रुपये रखे हों तो क्या करना चाहिये तो भदाया के एक शिक्षक जो मेरे मित्र हैं ने कहा कि उसको लेकर अपनी जिंदगी सुधारना चाहिए. मैंने एक कस्बे के प्रतिष्ठित पुजारी से पूछा उन्हों ने कहा कि जो हमारा नहीं है. वह कितना भी हो उससे हमारा कोई मतलब नहीं है. वह हमारे लिए मिट्टी है लेकिन मेरे मन में पाप बैठ गया था तो मैंने अपने यहां काम करने वाले विश्वाशपात्र लीला उर्फ लीलाधर कारपेंटर को बताया तो उसने कहा कि भैया मर जायेंगे हम लोग. मैंने कहा कि सेठ किसी से शिकायत नहीं करेगा सब अवैध पैसा है. मेरे समझाने पर वह तैयार हो गया तो हम लोगों ने 16.06.2024 की रात्रि में 5 घण्टे तक तिजोरी को काटा और पैसे निकाल लिए हमने पैसे गिने नहीं थे. मैंने उसमें से 02 लाख रुपया लीला को दिया तो लीला झगड़ा करने लगा और जबरदस्ती 3 लाख रुपया और ले लिया. Tags: Mathura hindi news, Mathura news, Mathura police, Shocking news, Thief arrested, Weird newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 18:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed