यूपी के इन गांव के लोग खुद तोड़ रहे हैं अपने घर वजह सुन रह जाएंगे हैरान

UP News: बहराइच में बाढ़ और आदमखोर भेड़ियों के आतंक ने ग्रामीणों को अपने घर तोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है. आइए जानते हैं इस बारे में सारी डिटेल्स.

यूपी के इन गांव के लोग खुद तोड़ रहे हैं अपने घर वजह सुन रह जाएंगे हैरान
बहराइच: बहराइच में महसी क्षेत्र के लगभग 13 गांव जलमग्न हैं. लोग इस कदर परेशान और बेबस हैं कि कटान को लेकर अपने ही हाथों से अपने घरों को तोड़ने को मजबूर हो रहे हैं. ग्राम जानकी नगर में तो बाढ़ का इस कदर कहर है कि लोग तख्त के ऊपर तख्त डालकर किसी तरह जिंदगी गुजार रहे हैं. दर्जनों घर कटान में बह गए हैं, और सैकड़ों लोग अब अपने आशियाने को खुद से तोड़ने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का संपर्क बाजार और मुख्य मार्ग से टूट चुका है. लोग नाव के सहारे अपनी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. भारी बारिश का प्रभाव नेपाल की पहाड़ियों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश का असर इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दिखाई पड़ने लगा है. जिले की दोनों प्रमुख नदियां, घाघरा और सरयू, में पिछले 48 घंटे के दौरान छोड़े गए लगभग 10 लाख क्यूसेक पानी से जिले की तीन तहसीलों के चार दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इसे भी पढ़ें: सरयू नदी का जलस्तर बना आफत, स्कूल-घर गए पानी में समा, भूखे रहने को मजबूर लोग, देखें VIDEO आदमखोर भेड़ियों का आतंक बहराइच के महसी तहसील इलाके के आदमखोर भेड़िया प्रभावित गांवों, जैसे कि औराही, सिसैया चूड़ामणि और जानकी नगर, में पिछले दो महीने से वन विभाग की दो दर्जन से अधिक टीमें भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. इस इलाके के लोग एक तरफ भेड़ियों के आतंक के चलते अपनी नींद और सुकून खो चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ गांवों में घुसे बाढ़ के पानी से उन्हें दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. आशियाने तोड़ने को मजबूर बाढ़ की कटान इस कदर है कि ग्रामीण अपने ही हाथों से अपने घरों को तोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ऐसा वे इसलिए कर रहे हैं कि बाढ़ में कहीं उनका घर बह न जाए. लोग घरों को तोड़कर उसमें लगे ईंट, पत्थर और सरिया को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. Tags: Bahraich news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed