कांस्टेबल भर्ती के जाना है मत हो परेशान रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
कांस्टेबल भर्ती के जाना है मत हो परेशान रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी के अनुसार कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों सुविधाजनक केन्द्र तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों सुविधाजनक केन्द्र तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें 23 अगस्त से चलना शुरू हो जाएंगी, जो अलग-अलग शहरों से होकर गुजरेंगी. रेलवे ने इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. जानें-
उत्तर प्रदेश में 60,244 कांस्टेबलों के चयन के लिए परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक 67 जिलों में आयोजित की जाएगी. स्पेशल ट्रेनें कई जिलों से चलेंगी या गुजरेंगी. पूर्व में देखा जाता है कि भर्ती वाले दिन केन्द्र के आसपास के रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों की काफी भीड़ जुट जाती थी,जिससे ट्रेनों से सफर करने वाले आम यात्रियों को परेशानी होती थी. इसलिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
टीटी ने महिला यात्री से मांगा टिकट तो बोली नहीं लिया, वजह बताई ऐसी कि टीटी भी हुआ परेशान, फिर भी भरी पेनाल्टी
ये है ट्रेनों को शेड्यूल
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनंसपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01809 झांसी से बांदा और ट्रेन नंबर01810 बांदा से झांसी 23, 24, 25,30 और 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 01815 झांसी से मानिकपुर 23,24,25,30 तथा 31 अगस्त को चलेगी. ट्रेन नंबर 22441 चित्रकूट से कानपुर 23,24,25,30 तथा 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 01813 झांसी से कानपुर और ट्रेन नंबर 01814 कानपुर से झांसी 23,24,25,30 तथा 31 अगस्त को, ट्रेन नंबर 11802 प्रयागराज से झांसी 23,24,25,30 तथा 31 अगस्त को चलेंगी.
IRCTC-माता वैष्णो देवी का किफायती पैकेज,1700 रुपये रोज में फाइव स्टार होटल में रुकना, एसी से सफर और खाना भी
ये भी ट्रेनें चलेंगी
उपरोक्त ट्रेनों के अलावा 23,24,25,30 तथा 31 अगस्त को 10 सामान्य श्रेणी के कोचों के साथ विशेष ट्रेन के दो रैक दोपहर और शाम को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मथुरा, ललितपुर-कानपुर तथा महोबा –प्रयागराज स्टेशनों के मध्य प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के साथ चलेंगी.
Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 10:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed