शिक्षक का नियुक्ति पत्र देखते ही भड़क गया अफसर बोला-ये सिग्नेचर किसका है
शिक्षक का नियुक्ति पत्र देखते ही भड़क गया अफसर बोला-ये सिग्नेचर किसका है
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले में सरकारी शिक्षकों को स्कूल आवंटित किये जा रहे थे. इसी कतार में एक युवक भी शामिल था. वह भी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा था, लेकिन जैसे ही बेसिक शिक्षाधिकारी ने उसका नियुक्ति पत्र देखा वे भड़क गए. उसे तुरंत पकड़कर थाने ले गए...
रिपोर्टः शरद चंद्र त्रिपाठी
सिद्धार्थनगरः यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां एक शख्स शिक्षक की नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा था. जैसे ही उसका नियुक्ति पत्र अफसर तक पहुंचा तो उन्होंने दोबारा से देखा. इसके बाद युवक से पूछा कि ये सिग्नेचर किसका है और भड़क गए. फिर तुरंत अपने सहयोगियों से कहकर युवक को पकड़ लिया और उसे थाने ले गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ऑफिस में 2015 बैच में हुई 12,460 अध्यापक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के स्कूल आवंटन का काम चल रहा था. यहां एक युवक फर्जी अभिलेखों के सहारे नियुक्ति पाने पहुंचा. जालसाज युवक को बीएसए ऑफिस के कर्मचारियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः IAS मनोज कुमार सिंह बने यूपी के नए मुख्य सचिव, निभा चुके हैं कई बड़ी जिम्मेदारियां
पकड़े गए युवक का नाम आफाक अहमद है. वह वाराणसी जिले के रजवाड़ी गांव का रहने वाला है. उसने गोंडा में काउंसलिंग करायी थी, लेकिन वहां पर मेरिट अधिक होने के कारण उसका चयन नहीं हो पाया. सिद्धार्थनगर जिले की मेरिट अपेक्षाकृत कम थी, इसलिए वह यहां अपना नाम शामिल कराने की कोशिश में लग गया. इसी बीच उसके ससुर की मुलाकात एक व्यक्ति से हुई. जिसने शिक्षक बनने का वादा किया और कुछ दिन बाद उस व्यक्ति ने सिद्धार्थनगर जिले का नियुक्ति पत्र थमाकर विद्यालय आवंटन के प्रति आश्वस्त कर दिया.
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने देखा कि उस नियुक्ति पत्र पर उनका अपना ही फर्जी सिग्नेचर है. इतना ही नहीं उनके कार्यालय के एक लिपिक शिवसागर चौबे का भी फर्जी हस्ताक्षर है. इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी हरकत में आए और तुरंत उन्होंने तुरंत सहयोगियों से कहकर आफाक को पकड़ लिया. उसे थाने लेकर पहुंचे.
बता दें कि आरोपी युवक नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा था. सारे अभिलेखों को पटल सहायक को देकर स्कूल आवंटित करने की मांग की थी. पटल सहायक को नियुक्ति पत्र में बीएसए के साइन फर्जी लगने पर उसने बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के जानकारी दी. अपने फर्जी साइन देखकर बीएसए ने तत्काल पुलिस बुलाकर इस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही प्रार्थना पत्र देकर विधिक कार्रवाई की मांग की है.
Tags: Siddharthnagar News, UP news, Up news live todayFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 12:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed