डोडा एनकाउंटर के बीच नेपाल से बिहार क्यों घुस रहा था पाकिस्तानी सैफुल्लाह
डोडा एनकाउंटर के बीच नेपाल से बिहार क्यों घुस रहा था पाकिस्तानी सैफुल्लाह
Kishanganj News: किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल पानी टंकी के पास नेपाल से भारत प्रवेश करते पाकिस्तानी नागरिक सैफउल्लाह को एसएसबी की 41वीं बटालियन ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी, दो नेपाली नागरिक के साथ ब्रेजा कार से बॉर्डर क्रॉस कर रहा था. आगे पूरी रिपोर्ट पढ़िये.
हाइलाइट्स बिहार के किशनगंज में पाकिस्तानी और नेपाली नागरिक. भारत और नेपाल बॉर्डर से अवैध तरीके से किया था प्रवेश.
आशीष कुमार सिन्हा/किशनगंज. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकियों को मार गिराया है. ये मुठभेड़ केरन सेक्टर में हुई है. उधर, डोडा में भी दो जगह एनकाउंटर चल रहा है जिसमें आतंकवादियों के हमले में दो सैनिक घायल हो गए. सेना की ओर से जानकारी दी गई कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में बुधवार देर रात स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की गई इसमें दो जवान घायल हुए. वहीं जब सेना ने फायरिंग की तो आतंकी जंगल की ओर भाग निकले, हालांकि सेना ने उन्हें घेर रखा है और आतंकियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग हो रही है वहीं, जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर के बीच बिहार में किशनगंज में बॉर्डर पार करके भारत में प्रवेश कर रहे तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें पाकिस्तानी नागरिक भी है.
किशनगंज से सटे पश्चिम बंगाल पानी टंकी के पास नेपाल से भारत प्रवेश करते पाकिस्तानी नागरिक सैफउल्लाह को एसएसबी की 41वीं बटालियन ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी, दो नेपाली नागरिक के साथ ब्रेजा कार से बॉर्डर क्रॉस कर रहा था, इसी दौरान एसएसबी जवानों ने तीनों को हिरासत में लिया. इन सभी से फिलहाल पूछताछ जारी है और इनके बारे में कुछ जानकारी भी सामने आई है.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक सैफुल्लाह पाकिस्तान के मर्दन जिला का रहने वाला है. इसके साथ नेपाली नागरिक मन बहादुर थापा और मेघ बहादुर थापा भी पकड़ा गया है. इनसे पूछताछ के दौरान पता चला है कि पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में एक सुरक्षा कंपनी है और वह नेपाल के लोगों को कम पर रखता है. नेपाली नागरिक गोरखा एचआर नमक मैन पॉवर कंपनी चलाते हैं और पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर काम करते हैं.
इन्होंने पूछताछ में बताया है कि बीते 18 जुलाई को पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा और वह इटहरी में काम पर रखने के लिए इंटरव्यू के लिए अपनी कार से आया था. शुक्रवार को इंटरव्यू पूरा होने के बाद तीनों इल्म के लिए रवाना हो गए थे. इस बीच रास्ते में उनकी कार खराब हो गई. कार की मरम्मत करनी थी, इसलिए वह इसलिए वह भारत नेपाल सीमा व खेराबाड़ी थाना क्षेत्र के पानी टंकी में ठीक कराने का फैसला किया.
इसके बाद शुक्रवार को कार ठीक करने के बाद पानी टंकी पर करते समय पिलर संख्या 90 /1 से भारत के अंदर लगभग 400 मीटर के क्षेत्र में प्रवेश कर गया. इसी दौरान पानी टंकी के न्यू ब्रिज पर तैनात एसएसबी की बीआईटी कर्मियों ने तीनों को पकड़ लिया. सारी कार्रवाई के पश्चात हिरासत में लिए गए पाकिस्तानी समेत तीनों को खेराबाड़ी थाना पुलिस को हवाले कर दिया. पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेशी करने की तैयारी कर रही है.
Tags: Bihar News, Nepal Border, Pakistani TerroristFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 12:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed