मर्डर केस में जेल में बंद BJP नेता की सजा माफ रिहाई के आदेश जारी जानें मामला

Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां सपा के विधायक जवाहर पंडित की हत्याकांड में दोषी बीजेपी विधायक की बाकी बची सजा माफ कर दी गई है. यूपी की योगी सरकार की पैरवी पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की सजा माफ करते हुए रिहा करने का आदेश दिया है.

मर्डर केस में जेल में बंद BJP नेता की सजा माफ रिहाई के आदेश जारी जानें मामला
प्रयागराजः प्रयागराज से बड़ी खबर है. यहां सपा के विधायक जवाहर पंडित की हत्याकांड में दोषी करार दिए गए बीजेपी नेता और पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की बाकी बची सजा माफ कर दी गई है. यूपी की योगी सरकार की पैरवी पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की सजा माफ करते हुए रिहा करने का आदेश दिया है. गवर्नर ने संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग कर बीजेपी नेता की बाकी बची सजा को माफ कर दिया है. राज्यपाल की मंजूरी के बाद कारागार प्रशासन और सुधार सेवाएं विभाग ने प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल में बंद उदयभान करवरिया को रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि उनकी रिहाई तभी होगी जब किसी अन्य केस में उन्हें निरुद्ध रखना जरूरी ना हो. सरकारी अमले की पैरवी और जेल में अच्छे आचरण के आधार पर पूर्व विधायक की सजा माफ करते हुए उन्हें रिहा किए जाने का फैसला लिया गया है. प्रयागराज के एसएसपी और डीएम ने समय पूर्व रिहा किए जाने की संस्तुति की थी. यह भी पढ़ेंः यूपी में NCR की तर्ज पर होगा SCR का गठन, सीएम योगी का बड़ा फैसला, अधिसूचना जारी बता दें कि बारा विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे उदयभान करवरिया, उनके बड़े भाई कपिल मुनि करवरिया छोटे भाई सूरजभान करवरिया और रिश्तेदार रामचंद्र त्रिपाठी उर्फ कल्लू को झूंसी के पूर्व विधायक जवाहर पंडित की हत्या में इलाहाबाद की ट्रायल कोर्ट ने 4 नवंबर 2019 को दोषी करार देकर उम्र कैद की सजा सुनाई थी. दरअसल, अगस्त 1996 में एके-47 से सिविल लाइंस इलाके में समाजवादी पार्टी के तत्कालीन विधायक जवाहर पंडित की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप बीजेपी नेता और पूर्व विधायक उदयभान करवरिया के साथ ही उनके बड़े भाई और बीएसपी के पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया, छोटे भाई और एमएलसी सूरज भान करवरिया समेत परिवार के अन्य लोगों पर लगा था. मामले में उदयभान करवरिया और उनके भाई पिछले करीब 10 सालों से जेल में है. उदयभान ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद जनवरी 2014 में कोर्ट में सरेंडर किया था. तब से ही वह जेल में बंद हैं. जवाहर पंडित की पत्नी विजमा यादव प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक हैं. उन्होंने पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को समय पूर्व रिहा किए जाने के फैसले पर हैरानी जताई है. Tags: Allahabad news, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 12:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed