इन दो बड़े मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई गईं डॉक्टरों की 25-25 सीटें मुफ्त दवाएं भी होंगी उपलब्ध
इन दो बड़े मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई गईं डॉक्टरों की 25-25 सीटें मुफ्त दवाएं भी होंगी उपलब्ध
आज चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री स. चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला और सरकारी मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में डाक्टरों की 25-25 सीटें बढ़ाने के आदेश दिए हैं.
चंडीगढ़. सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) राज्य के लोगों को बेहतर चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. वहीं अब पंजाब के दो मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की सीटें भी बढ़ाने का फैसला किया गया है.
आज चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंजाब के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री स. चेतन सिंह जोड़ेमाजरा ने सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला (Government Medical College patiala) और सरकारी मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में डाक्टरों की 25-25 सीटें बढ़ाने के आदेश दिए हैं.
इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूरथला और संगरूर में आगामी शैक्षिक वर्ष से क्लासें शुरू कर दी जाएं. मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों के कामकाज में और अधिक सुधार लाने के आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को मानक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को यकीनी बनाया जाये और लोगों को किसी भी किस्म की परेशानी न होने दी जाए.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों को मुफ्त दवाएं जल्द उपलब्ध करवा दी जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, CM Punjab, Government Medical CollegeFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 19:28 IST