नोएडा से गाजियाबाद जाने के लिए सिग्नल फ्री होगा गोल चक्कर सेक्टर-62 जानें प्लान

नोएडा (Noida) के गोल चक्कर सेक्टर-62 से गाजियाबाद (Ghaziabad) जाने वाले सफर को आरामदायक बनाने के लिए रेड लाइट खत्म करने के मास्टर प्लान पर काम चल रहा है. इसी तरह से नोएडा-डीएनडी (Noida-DND) से होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी नोएडा सेक्टर-12-22 से रजनीगंधा चौक तक चौराहे रेड लाइट को खत्म कर यू-टर्न बनाने का काम चल रहा है. इसका मकसद नोएडा से डीएनडी के रास्ते दिल्ली (Delhi) जाने वाले ट्रैफिक (Traffic) को आरामदायक बनाना है.

नोएडा से गाजियाबाद जाने के लिए सिग्नल फ्री होगा गोल चक्कर सेक्टर-62 जानें प्लान
नोएडा. दिल्ली (Delhi) हो या गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा, सुबह-शाम का ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) हर जगह सिरदर्द बन चुका है. बिना जाम में फंसे कहीं भी निकलना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसा ही कुछ हाल नोएडा गोल चक्कर सेक्टर-62 से होकर गाजियाबाद जाने वाली सड़क का है. ट्रैफिक जाम तो जैसे एनएच-24 और सेक्टर-62 की सड़क के हिस्से में आ गया है. लेकिन जल्द ही इससे छुटकारा मिलने जा रहा है. नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले वाहन अब बिना रुके फर्राटा भर सकेंगे. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) सेक्टर-62 के गोल चक्कर को सिग्नल फ्री बनाने के मास्टर प्लान पर काम कर रही है. गोल चक्कर सेक्टर-62 का सर्वे कर रही है CRRI गोल चक्कर सेक्टर-62 को सिग्नल फ्री बनाने के मास्टर प्लान पर सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम भी काम कर रही है. नोएडा अथॉरिटी ने सीआरआरआई को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी है. सीआरआरआई नोएडा ट्रैफिक पुलिस और नोएडा अथॉरिटी के साथ मिलकर तीन दिन से गोल चक्कर सेक्टर-62 का सर्वे कर रही है. डीपीआर तैयार करने से पहले सीआरआरआई ने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और अथॉरिटी की ट्रैफिक सेल के अधिकारियों संग इस संबंध में एक बैठक भी की. ऑटो बने हैं समस्या तो पैदल वाले भी बहुत गुजरते हैं सीआरआरआई ने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस और अथॉरिटी की ट्रैफिक सेल के अधिकारियों संग हुई बैठक के दौरान चर्चा की कि गोल चक्कर सेक्टर-62 पर जाम के पीछे एक बड़ी समस्या ऑटो हैं. गोलचक्कर के आसपास से बड़ी संख्या में ऑटो चलते भी हैं और गुजरते भी हैं. इतना ही नहीं यहां पैदल चलने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है. ग्रेटर नोएडा में फिर से शुरू हुआ गंगाजल लाइन का काम, जानें कब से मिलेगा नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक जाने के साथ ही नोएडा शहर में भी इसी गोल चक्कर से ट्रैफिक एंट्री करता है. साथ ही इंदिरा पुरम में काला पत्थर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक भी यहीं से टर्न लेना है. इसलिए चौराहे के चारों ओर को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान पर काम करना होगा. नोएडा-दिल्ली की इस सड़क को भी बनाया जा रहा है सिग्नल फ्री डीएनडी फ्लाई ओवर से होकर दिल्ली-नोएडा अप-डाउन करने वालों को भी बड़ी राहत दी जा रही है. नोएडा अथॉरिटी इस रूट को सिग्नल फ्री बनाने की योजना पर काम कर रही है. जल्द ही यह रूट रेड लाइट फ्री हो जाएगा. इसके लिए नोएडा 12-22 से रजनीगंधा चौक तक 5 यू-टर्न बनाए जा रहे हैं. तीन यू-टर्न बनाने का काम पूरा हो गया है. बाकी के दो रास्तों पर काम चल रहा है. सभी 5 यू-टर्न बनते ही ही रेड लाइट को बंद कर दिया जाएगा. अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. इस पर करीब 6 करोड़ रुपये की लागत आ रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Greater noida news, Noida news, Traffic JamFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 12:55 IST