पति को नामर्द कहकर छोड़ गई पत्नी शादी के एक माह बाद खौफनाक कांड

Sonipat Local News: गोहाना में समता चौक वाल्मीकि कॉलोनी के नवीन की गांव बीचपड़ी की युवती से शादी हुई थी. परिवार ने दोनों का विवाह बड़े ही धूमधाम के साथ किया था. नवीन लेडीज गारमेंट्स की दुकान पर काम करता था.

पति को नामर्द कहकर छोड़ गई पत्नी शादी के एक माह बाद खौफनाक कांड
गोहाना. हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में युवक ने शादी के करीब एक महीने बाद ही अपनी जान दे दी. युवक अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग था और इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया. परिजनों का ऐसा आरोप है. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दरअसल, शादी के अगले दिन ही पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया था. आरोप है कि पत्नी ने युवक को नामर्द कहा था. पुलिस ने उसकी पत्नी, सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गोहाना में समता चौक वाल्मीकि कॉलोनी में रहने वाला नवीन लेडीज गारमेंट्स की दुकान पर काम करता था. उसकी करीब एक महीने पहले ही गांव बीचपड़ी की युवती से शादी हुई थी. परिवार ने दोनों का विवाह बड़े ही धूमधाम के साथ किया था. परिवार में हाहाकार मच गया इस बीच बीती रात नवीन ने अपनी जान दे दी. सोमवार सुबह वह कमरे से नहीं निकला तो परिजन उसके कमरे में गए. वहां पर नवीन का शव बरामद हुआ. इसके बाद परिवार में हाहाकार मच गया. घटना के दौरान नवीन की पत्नी अपने मायके गई थी. सूचना के बाद समता चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस ने नवीन की मां सुनीता के बयान दर्ज किए और शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पत्नी से प्रताड़ित होकर अपनी जान दीः मां मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि बेटे ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर अपनी जान दी है. पत्नी के माता-पिता भी उसे नाजायज परेशान कर रहे थे. शादी के अगले दिन ही पत्नी ने नवीन के साथ झगड़ा शुरू कर दिया था. सास-ससुर भी लगातार नवीन के साथ झगड़ा करते थे. मां ने बताया कि नवीन को उसकी पत्नी ने नामर्द कहा और घर छोड़कर चली गई. इससे आहत होकर नवीन ने बीती रात जीवन लीला समाप्त कर ली. सिटी थाना पुलिस ने पत्नी सपना और ससुर व साले के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. सोनीपत पुलिस पीआरओ रविंद्र ने बताया कि मृतक नवीन की मां सुनीता के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. Tags: Sonipat crime news, Sonipat news today, Sonipat policeFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 10:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed