Nainital: नैनीताल के पर्यटन में आया बड़ा बदलाव कारोबार और रोजगार में इजाफा

Nainital News: समय के साथ सरोवर नगरी नैनीताल में व्यापार में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. एक जमाने में नैनीझील में लगभग 100 नावें चलती थी, लेकिन यह संख्‍या 200 के पार हो गई है.

Nainital: नैनीताल के पर्यटन में आया बड़ा बदलाव कारोबार और रोजगार में इजाफा
हिमांशू जोशी नैनीताल. सरोवर नगरी नैनीताल में हर साल काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. वर्षों से नैनीताल के पर्यटन में भी काफी ज्यादा बदलाव देखा गया है. जहां पहले पूरे साल भर में केवल समर सीजन और बरसात के बाद बंगाली सीजन चलता था, तो वहीं आज की तारीख में वीकेंड भी अपने आप में एक सीजन बन गया है. पर्यटन बदलने से नैनीताल में कारोबार और रोजगार में भी बढ़ोतरी हुई है. आज से लगभग 15 से 20 साल पहले तक नैनीताल में समर सीजन हुआ करता था. उस दौरान सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों से गुलजार हो जाया करती थी. इस सीजन के निकलने के बाद से बरसात शुरू हो जाती थी और जाड़ों से पहले नैनीताल में बंगाली सीजन देखने को मिलता था जिसमें अधिकतर पर्यटक पश्चिम बंगाल के होते थे. हालांकि अब पर्यटन सीजन में काफी बदलाव देखने को मिला है. जहां पहले साल भर 2 से ढाई लाख तक पर्यटक नैनीताल आते थे तो वहीं आज इनकी संख्या 10 लाख के करीब पहुंचने लगी है. इसकी वजह वीकेंड है जो अपने आप में एक के छोटा सीजन बन गया है. अगर वीकेंड के साथ सरकारी छुट्टीयां भी जुड़ जाएं तो यह एक लौंग वीकेंड सीजन बन जाता है. नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि पर्यटन बदलने से नैनीताल में व्यापार में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. जहां एक जमाने में लगभग 100 नावें नैनीझील में चलती थी, आज वही 200 के पार हो गई हैं. पहाड़ की सैर कराने वाले घोड़ों की संख्या भी 100 के करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही टैक्सी गाड़ियां, रेस्टोरेंट, होटल्स इन सभी के व्यापार में भी बढ़त देखी गई है. नैनीताल पर्यटन नगरी होने की वजह से मशहूर है. यहां के पर्यटन में इस तरह का बदलाव यहां के लोगों के लिए काफी बेहतर है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 17:19 IST