Opinion: पीएम मोदी ने साफ किया विकसित भारत के एजेंडे से कोई समझौता नहीं

ये हकीकत है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी जिस जीत का भरोसा कर रही थी वो नहीं मिली, लेकिन पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में अपने कार्यकर्ताओं के सामने अपने संबोधन में बता दिया कि विकसित भारत के एजेंडे से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नंबर को इसके आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

Opinion: पीएम मोदी ने साफ किया विकसित भारत के एजेंडे से कोई समझौता नहीं
2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे देश के सामने हैं. लोग इस चुनाव परिणाम का अपने-अपने तरीके से विश्लेषण करने में जुटे हैं. लेकिन परिणाम से कुछ बातें तो साफ हैं कि बीजेपी को लोगों ने केंद्र में सरकार बनाने का मैंडेट दिया. बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करवाकर देश की सबसे बड़ी पार्टी है और NDA घटक दलों को लोगों ने सरकार बनाने का मेंडेट दिया है. ये हकीकत है कि बीजेपी जिस जीत का भरोसा कर रही थी वो नहीं मिली, लेकिन पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में अपने कार्यकर्ताओं के सामने अपने संबोधन में बता दिया कि विकसित भारत के एजेंडे से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नंबर को इसके आड़े नहीं आने दिया जाएगा. चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान कई मायनों में समीक्षा के लायक है. पीएम मोदी के विकसित भारत के विजन को 6 बिन्दू से समझते हैं… 1. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें तीसरी बार सरकार चलाने का जनादेश मिला है. अगले 5 साल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं. इस दौरान हमें भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. 2. पीएम मोदी ने कहा कि हम डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता हासिल करने तक रुकने वाले नहीं हैं. 3. अगली सरकार में युवाओं को रोजगार देने के भी हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. 4. देश में डिजिटलाइजेशन और टेक्नोलॉजी का और विस्तार किया जायेगा. 5. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को आगे बढ़ाया जायेगा. और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने पर जोर दिया जायेगा 6. किसानो को और सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार और योजना चालू करेगी. पीएम मोदी ने साफ किया कि उनकी सरकार किसी भी तरीके से रुकने वाले नहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेहनत करने में आपकी सरकार कोई कमी नहीं करने जा रही है. यानी चुनाव से पहले जनता से जो वायदे पीएम मोदी ने किए हैं उसे हर संभव पूरा किया. Tags: Lok Sabha Election Result, Loksabha Election 2024, Narendra modi, PM Narendra Modi NewsFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 08:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed