महिला ने FB पर भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट व्यापारी और झट से कर ली एसेप्ट और
Ajmer News : कुचामन में एक व्यापारी को सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती करना काफी भारी पड़ गया. महिला की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट देखकर उत्साहित व्यापारी ने झट से एसेप्ट का बटन दबाकर उससे दोस्ती कर ली. लेकिन उसे इस दोस्ती की कीमत 48 रुपये गंवा कर चुकानी पड़ी.
