जब स्वामी प्रेमानंद के सामने पहुंचे ब्रजवासी रो-रोकर लगे माफी मांगने

मथुरा में कुछ दिनों पहले स्वामी प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को लेकर एनआरआई ग्रीन सोसायटी के निवासियों का विरोध अब शांत हो गया है. कालोनी के अध्यक्ष के माफी मांगने के बाद अब वहां के लोगों ने स्वामी प्रेमानंद के पास पहुंचकर माफी मांगी और उनसे अपनी पदयात्रा को जारी रखने की अपील की. इस मौके पर स्वामी प्रेमानंद ने लोगों से प्रेमपूर्वक बात की और भरोसा दिलाया.

जब स्वामी प्रेमानंद के सामने पहुंचे ब्रजवासी रो-रोकर लगे माफी मांगने