PHOTO: आसमान में गरजा राफेल धरती पर डेयरडेविल्स झांकी में दिखी भारत की झलक
PHOTO: आसमान में गरजा राफेल धरती पर डेयरडेविल्स झांकी में दिखी भारत की झलक
भारत ने आज 76वें गणतंत्र दिवस की जश्न में डूबा हुआ है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार और परेड सेकेंड-इन-कमांड मेजर जनरल सुमित मेहता की सलामी ली. इंडिया गेट आसमान में राफेल और मिग-29 की ताकत दिखी. धरती पर डेयरडेविल्स ने स्टंट प्रदर्शन किया. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध स्मारक पहुंच कर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी. चलिए देखते हैं, गणतंत्र दिवस की कुछ खास झलकियां.