30 साल पहले आई एक ऐसी बाइक जिसने बदल दिया मिडिल क्‍लास का स्‍टाइल

Splendor Success Story : भारतीय सड़क पर सबसे दिखने वाली और बाजार में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली स्‍प्‍लेंडर को बने हुए करीब 30 साल हो गए. इन 3 दशक में यह बाइक 7 बाद बदली, लेकिन ग्राहकों की दीवानगी आज भी इसके लिए बरकरार है.

30 साल पहले आई एक ऐसी बाइक जिसने बदल दिया मिडिल क्‍लास का स्‍टाइल
नई दिल्‍ली. 90 के दशक की ओर निगाह डालें तो साफ पता चल जाएगा कि उस दौर में स्‍कूटर ही आम आदमी की सवारी होता था. बाइक सिर्फ कुछ अमीर और खास लोगों के पास ही रहती थी, लेकिन इस खास चीज को आम आदमी की स्‍टाइल बनाने का काम किया जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा और भारतीय कंपनी हीरो ने और मिलकर स्‍थापित किया हीरो होंडा. इस कंपनी की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली बाइक रही है स्‍प्‍लेंडर जिसे आज भी देश के आम आदमी की सबसे पसंदीदा बाइक का दर्जा हासिल है. आखिर कैसे इसकी शुरुआत हुई और किन खूबियों ने इसे सबका पसंदीदा बना दिया. 80 और 90 के दशक में देश में सस्‍ती बाइक नहीं उपलब्ध थी. उस दौर में हीरो होंडा ने साल 1984 में पहली सस्‍ती बाइक सीडी 100 (CD100) बाजार में उतारी. इसे थोड़ी बहुत सफलता तो मिली लेकिन उतनी नहीं जैसी कंपनी ने सोची. 10 साल इंतजार करने के बाद आखिरकार कंपनी ने सीडी100 का ही नाम बदलकर स्‍प्‍लेंडर कर दिया और साल 1994 में इसका अपडेटेड वर्जन बाजार में उतारा. हीरो होंडा ने 1984 में पहली बाइक सीडी 100 लांच की थी. शुरुआत में कैसी थी यह बाइक हीरो होंडा के स्‍प्‍लेंडर बाइक को शुरुआत में 97.2 सीसी इंजन के साथ उतारा गया था, जिसे बाद में अपग्रेड करके 100 सीसी इंजन में बदल दिया गया. अभी जो स्‍प्‍लेंडर बाइक बाजार में बिक रही है, उसमें 113 सीसी का इंजन लगा है. कीमत अपनी जगह है, क्‍योंकि यह आम आदमी के बजट में आसानी से फिट होने वाली बाइक है, लेकिन ज्‍यादा बिकने की असल वजह इस बाइक की माइलेज है, जो करीब 65 किलोमीटर प्रति लीटर बताई जाती है. डिजाइन और लुक ने बनाया दिवाना हीरो होंडा ने जब स्‍प्‍लेंडर को लांच किया तो उसका मुकाबला बाजार में मौजूद सुजुकी समुराय और एचडी की बाइक से होना था. लिहाजा कंपनी ने इसके स्‍टाइलिश लुक और इंजन की ताकत पर काफी काम किया. बाजार में मौजूद सभी बाइक से हटकर इसका लुक और डिजाइन पेश किया गया. साथ ही किफायती कीमत और 50 किलोमीटर से ज्‍यादा की माइलेज ने इस बाइक को बाजार में आते ही हिट बना दिया. मजबूत बिल्‍ट क्‍वालिटी और लो मेंटेनेंस ने इस बाइक को बड़ी सफलता दिलाई और देखते ही देखते हर आम आदमी के परिवार का हिस्‍सा बनने लगी. कंपनी ने 10 साल बाद 1994 में पहली स्‍प्‍लेंडर बाइक लांच की थी. 10 साल बाद फिर अपडेट हुई बाइक हीरो होंडा ने स्‍प्‍लेंडर को लांच करने के 10 साल बाद साल 2004 में एक बार फिर इसे अपडेट किया और स्‍प्‍लेंडर प्‍लस के नाम से लांच किया. तकनीकी रूप से यह बाइक पूरी तरह पुरानी वाली स्‍प्‍लेंडर ही थी, लेकिन इसकी डिजाइन पर और काम किया गया. बाइक की हेडलाइट का लुक बदलने के साथ कंपनी ने इसके पहिये में अलॉय व्‍हील डाल दिए. इसे भी ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया और स्‍प्‍लेंडर प्‍लस की बिक्री भी जमकर होने लगी. एक साल बाद ही नई लांचिंग कंपनी ने अभी स्‍प्‍लेंडर प्‍लस को मार्केट में उतारा ही था कि रिपोर्ट आई कि भारतीय ग्राहक अब ज्‍यादा पॉवर वाली बाइक चाहते हैं. हीरो होंडा ने तत्‍काल इस पर काम किया और साल 2005 में ही ज्‍यादा पॉवर और माइलेज वाली बाइक स्‍प्‍लेंडर सुपर लांच कर दी. इस बाइक के लुक पर भी काफी काम किया गया. सेल्‍फ स्‍टार्ट तकनीक और 125 सीसी इंजन वाले पॉवर के साथ 50 से ज्‍यादा की माइलेज ने जल्‍द ही लोगों को इस बाइक का भी दिवाना बना दिया. हीरो ने अपग्रेड बाइक स्‍प्‍लेंडर आई स्‍मार्ट लांच किया. 2011 में फिर हुई अपडेट एक तरफ तो स्‍प्‍लेंडर सुपर बाजार में तहलका मचा रही थी और बिक्री में अपने आगे इस सेग्‍मेंट में किसी बाइक को नहीं ठहरने दे रही थी तो दूसरी ओर कंपनी ने साल 2011 में एक बार फिर स्‍प्‍लेंडर प्‍लस को अपडेट कर स्‍प्‍लेंडर प्रो प्‍लस लांच कर दिया. तकनीकी रूप से इस बाइक में सिर्फ सेल्‍फ स्‍टार्ट को शामिल किया गया, लेकिन इसके लुक में काफी कुछ बदलाव हुआ और कस्‍टमर के सामने एक अलग तरह की स्‍प्‍लेंडर पेश की गई. हीरो और होंडा के ज्‍वाइंट वेंचर में बनी यह आखिरी स्‍प्‍लेंडर बाइक थी. इसके बाद दोनों कंपनियां अलग हो गईं. 2015 में फिर आई स्‍प्‍लेंडर हीरो और होंडा के अलग होने के बाद स्‍प्‍लेंडर के अधिकार हीरो की झोली में आ गए और साल 2015 में इस कंपनी ने अपने दम पर स्‍प्‍लेंडर का एक और अपडेटेड वर्जन लांच किया. इस बाइक का नाम था स्‍प्‍लेंडर आई स्‍मार्ट. वैसे तो इस बाइक में सबसे पहली स्‍प्‍लेंडर का 97.2 सीसी वाला इंजन यूज हुआ, लेकिन कंपनी ने इसके साथ आई स्‍मार्ट टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया. यह तकनीक भीड़ में गाड़ी के रुकते ही ऑटोमेटिक इंजन को बंद कर देती थी और जैसे ही क्‍लच दबाते, फिर स्‍टार्ट हो जाती. इस आई3एस तकनीक ने तेल बचाकर लोगों के दिलों को जीत लिया. 2022 में हीरो ने नए जमाने की स्‍प्‍लेंडर बाइक लांच की है. 2022 में आई नए जमाने की स्‍प्‍लेंडर हीरो ने स्‍प्‍लेंडर का 20वां जन्‍मदिन बनाने के लिए एक रेट्रो मॉडल भी लांच किया था, जिसमें थोड़ी ज्‍यादा पॉवर भी दी गई, लेकिन यह बाइक आम आदमी की पसंद नहीं बन सकी. आखिर में साल 2022 में हीरो ने स्‍प्‍लेंडर एक्‍स-टेक लांच किया, जिसे नए जमाने की बाइक कहा जाता है. इसमें रियल टाइम माइलेज असेसमेंट, डिजिटल डिस्‍प्‍ले और ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे प्रीमियम फीचर शामिल किए गए. इसकी कीमत भी करीब 90 हजार ऑनरोड रखी गई, जिसने जल्‍द ही ग्राहकों को इसका भी दिवाना बना दिया. Tags: Auto News, Hero motocorp, Hero SplendorFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 13:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed