Chanasma Assembly Election 2022: चानस्मा सीट पर BJP लगाएगी हैट्रिक या फिर कांग्रेस-AAP मारेंगे एंट्री जानें सियासी गणित
Chanasma Assembly Election 2022: चानस्मा सीट पर BJP लगाएगी हैट्रिक या फिर कांग्रेस-AAP मारेंगे एंट्री जानें सियासी गणित
Chanasma Assembly Election: चानस्मा विधानसभा सीट पर भाजपा का वर्चस्व कायम है. इस सीट पर पिछला 2017 का चुनाव भाजपा (BJP) के दिलीपकुमार विराजी ठाकोर ने कांग्रेस के देसाई रघुभाई मेराजभाई को 8,234 मतों से हराकर दूसरी बार जीता था. भाजपा के सामने इस सीट से जीत की हैट्रिक लगाने की बड़ी चुनौती बनी हुई है. कांग्रेस (Congress) हार का बदला लेने और आम आदमी पार्टी (AAP) एंट्री मारने के मूड में है.
हाइलाइट्सकांग्रेस और भाजपा दर्ज करते आ रहे हैं जीतकई चुनावों में निर्दलीय, एसडब्ल्यूए, भाजस व केएलपी ने भी जीते चुनावभाजपा के सामने हैट्रिक लगाने की बनी है चुनौती
चानस्मा. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इन चुनावों में अपनी जबर्दस्त मौजूदगी दर्ज कराने के लिए सभी छोटे-बड़े दल मैदान में उतर गए हैं. खासकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला कड़ा देखा जा रहा है. हालांकि अभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान धीरे-धीरे किया जा रहा है. लेकिन चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. खासकर उन सीटों पर ज्यादा बल दिया जा रहा है जहां पर कांग्रेस और भाजपा सालों से काबिज रहे हैं.
इनमें चानस्मा विधानसभा सीट (Chanasma Assembly Seat) भी शामिल है जहां भाजपा का वर्चस्व कायम है. इस सीट पर पिछला 2017 का चुनाव भाजपा (BJP) के दिलीपकुमार विराजी ठाकोर ने कांग्रेस के देसाई रघुभाई मेराजभाई को 8,234 मतों से हराकर दूसरी बार जीता था. भाजपा के सामने इस सीट से जीत की हैट्रिक लगाने की बड़ी चुनौती बनी हुई है. कांग्रेस (Congress) हार का बदला लेने और आम आदमी पार्टी (AAP) एंट्री मारने के मूड में है.
Gujarat Election Schedule: कितने चरण में चुनाव, कब होगी वोटिंग और नतीजे कब? जानें गुजरात चुनाव कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
भाजपा के दिलीपकुमार विराजी ठाकोर को कुल 73,771 वोट यानी 41.32% मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के देसाई रघुभाई मेराजभाई को भी 65,537 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 8,234 वोटों का रिकॉर्ड किया गया था.
अहम बात यह है कि 2017 के चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में डटे ठाकोर दिनेशभाई आताजी को भी कुल वोटों का 15.48% यानी 27,633 मत प्राप्त हुए थे. साल 2012 के चुनावों में ठाकोर दिनेशभाई आताजी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उनको भाजपा के दिलीपकुमार विराजीभाई ठाकुर ने 16,824 मतों से शिकस्त दी थी.
इससे पहले 2007 के चुनावों में भी इस सीट पर भाजपा के पटेल रजनीकांत सोमभाई का कब्जा था. लेकिन 2002 के चुनावों में यहां से कांग्रेस के देसाई मालाजीभाई देवजीभाई ने 46,108 मत प्राप्त कर भाजपा के डॉ. त्रिभुवनभाई ईश्वरलाल पटेल को 17,868 वोटों के अंतराल से मात दी थी. साल 1980, 1995 और 1998 का चुनाव भाजपा ने ही जीता था. यहां से कांग्रेस ने 1962, 1985 के चुनावों में जीत का परचम लहराया था. इस सीट से 1967 में बी.के. पटेल एसडब्ल्यूए, 1972 में भगवानदास नारनदास अमीन भाजस, 1975 में पटेल विक्रमभाई धनजीभाई केएलपी, 1990 में गंडाजी चेलाजी ठाकुर आईएनडी ने भी चुनाव जीते हैं.
चानस्मा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 3 लाख से ज्यादा
चानस्मा विधानसभा सीट (Chanasma Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 292329 है. इनमें से 150641 पुरूष और 141687 महिला मतदाता हैं. वहीं 1 मतदाता अन्य कैटेगरी का भी है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
पाटण संसदीय क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा
चानस्मा विधानसभा सीट पाटण जिले और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है जहां से भाजपा के दाभी भरतसिंहजी शंकरजी सांसद हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दाभी भरतसिंहजी शंकरजी को 633368 वोट प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के जगदीश ठाकोर को दूसरे नंबर पर रहते हुए 439489 वोट मिले थे. दाभी ने ठाकोर को 193879 वोटों के अंतराल से हराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 13:17 IST