तबाही के मंजर से कांप गए बचाव दल कोई कुर्सी पर बैठा था कोई बिस्तर पर लेटा

Kerala Wayanad landslide Update: केरल के वायनाड में भूस्खलन के चलते सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और खबर लिखे जाने तक भी राहत कार्य में बचाव दल लग हुए हैं. बचाव दलों ने मलबों के नीचे से लोगों को जब निकालना शुरू किया तो पाया कि....

तबाही के मंजर से कांप गए बचाव दल कोई कुर्सी पर बैठा था कोई बिस्तर पर लेटा
वायनाड: केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन से तबाह हुए मुंडक्कई गांव में बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया. अभियान के दौरान कई मकानों के मलबे में दबे शवों को उसी अवस्था में बाहर निकाला गया, जिस अवस्था में वह दुर्घटना के वक्त घर में थे. बचाव दल ने कुछ शवों को कुर्सी पर बैठे हुए और लेटे हुए पाया… ये उस वक्त उसी अवस्था में रहे होंगे जब यह हादसा घटा. केरल के वायनाड में भूस्खलन से अबतक 100 से अधिक लोगो की जान जाने की खबर है. इस हादसे का बड़ा असर केरल से हजारों किलोमीटर दूर वैशाली में भी हुआ है जहां से आधा दर्जन से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. वायनाड के भू-स्खलन से वैशाली में कोहराम, कई परिवारों पर टूटा दु:खों का पहाड़ बचावकर्मी बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे क्योंकि मेन रोड लैंडस्लाइड के बाद बुरी तरह से बरबाद हो गया था और इस इलाके का संपर्क दूसरे मेन इलाकों से टूट गया था. एक टीवी चैनल पर देखा गया कि सेना के जवानों को कीचड़ में धंसे एक घर की छत को तोड़ा. यहां तक कि जवानों को रस्सियों के सहारे घर के अंदर जाते और मलबे में दबे हुए शवों को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है. वायनाड में जलप्रलय में 150 से ज्यादा की मौत, मदद को सेना ने बढ़ाया हाथ, IMD का रेड अलर्ट वहीं रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसने मिट्टी से सने हुए शवों को कुर्सियों पर बैठे और खाटों पर पड़े हुए देखा. उसने कहा, मंगलवार तड़के जब यह हादसा हुआ तब वे लोग या तो बैठे रहे होंगे या लेटे हुए होंगे. अधिकारियों ने हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कई बचाव एजेंसियां इस घटना में लापता लोगों का पता लगाने में जुट गई हैं. FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed