मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही स्टोर रूम में सड़ रहीं करीब 25 लाख कॉपियां एग्जाम कंट्रोलर बोले- नहीं हो रहा टेंडर

Bihar News: विश्वविद्यालय के स्टोर रूम में ये सारी कॉपियां बर्बाद हो रही है.दरअसल मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू (BRABU) के स्टोर रूम में करीब 25 लाख उतरपुस्तिकाएं रख रखाव के अभाव में सड़ रही है. इसमें कई सत्र की कॉपीयां है.

मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही स्टोर रूम में सड़ रहीं करीब 25 लाख कॉपियां एग्जाम कंट्रोलर बोले- नहीं हो रहा टेंडर
हाइलाइट्सबाबा साहब भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में लापरवाही की एक अनोखी तस्वीर सामने आई हैबीआरएबीयू (BRABU) के स्टोर रूम में करीब 25 लाख उतरपुस्तिकाएं रख रखाव के अभाव में सड़ रही है. रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ  मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में लापरवाही की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जहां स्टोर रूम में करीब 25 लाख कॉपीयां सड़ रही है. जिससे कहीं ना कहीं बच्चों के भविष्य पर भी खतरा है. विश्वविद्यालय के स्टोर रूम में ये सारी कॉपियां बर्बाद हो रही है. दरअसल मुजफ्फरपुर के  बीआरएबीयू (BRABU) के स्टोर रूम में करीब 25 लाख उतरपुस्तिकाएं रख रखाव के अभाव में सड़ रही है. इसमें कई सत्र की कॉपीयां है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगर किसी परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका रिचेक कराई हो तो उसकी कॉपी कहाँ से लाई जाएगी. स्टोर रूम में नई ओएमआर सीट भी बर्बाद हो रहें हैं. बारिश की वजह से कई बार पानी अंदर चला जाता है जिससे कॉपीयां गल जा रही है. कई बार तो इस अंधरे हॉल में जहरीले सांप भी आ चुके हैं. वहीं मामले को लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार ने बताया कि ये पुरानी कॉपियां हैं और टेंडर के अभाव में इस अवस्था में है. उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षो से टेंडर नहीं हो सका है, जिसकी वजह से ये ऐसे पड़ी हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि हाल के सत्रों की उत्तरपुस्तिकाए सुरक्षित रखी हुई हैं. उन्होंने बताया कि बीते कई सालों से कॉपियों का टेंडर नहीं हो सका है, जिसकी वजह से कई वर्षों की कॉपियां इस हालत में है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 19:41 IST