1100 KM दूर से आ रहा था कंटेनर पूछा-अंदर क्या है हैरान रह गई पुलिस
1100 KM दूर से आ रहा था कंटेनर पूछा-अंदर क्या है हैरान रह गई पुलिस
Illegal Liquor: हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी की थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका था और उसके अंदर से अवैध शराब बरामद की गई है.
सोहना. हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच 1100 किमी दूर से एक ट्रक अवैध शराब लेकर फरीदाबाद पहुंचा था. यहा पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो हैरान रह गई. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से पूछा तो उन्होंने कुछ और बात कही, जबकि तलाशी में पुलिस हैरान रह गई और अवैध शराब जब्त की. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. अहम बात है कि गाड़ी के आगे एस्कॉर्ट करते हुए एक गाड़ी चल रही थी.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार के सोहना का यह मामला है. सिकंदरपुर वेस्ट सोहना पुलिस की टीम ने मुंबई हाईवे पर लोहा पुल के पास एक शराब से भरे हुए कंटेनर को पकड़ा है. आरोपियों ने बताया था कि कंटेनर में हीरो होंडा के पार्ट्स ले जा रहे हैं. लेकिन अवैध शराब मिली. जांच में पता चला है कि शराब को फरीदाबाद से गुजरात ले जाया जा रहा था. कंटेनर के आगे एक स्विफ्ट गाड़ी से पायलट किया जा रहा था.
जांच में कंटेनर से 3360 अंग्रेजी बोतल बरामद हुई है. थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर एक बंद बॉडी कंटेनर में अवैध शराब भरी हुई है. जो हलालपुर टोल की तरफ से सोहना की तरफ मुंबई-एक्सप्रेसवे से आ रहा है.
पुलिस ने इस दौरान नाकाबंदी की और फिर एक सफ़ेद रंग की कार और उसके पीछे चल रहे ट्रक को रोका. जांच में कंटेनर से 3360 अंग्रेजी बोतल बरामद हुई है.
पुलिस कर्मचारियों ने ट्रक को रुकवाया और आरोपियों का नाम-पता पूछा. इस दौरान कार चालक ने अपना नाम साहुन पुत्र हारून निवासी गाँव भाजलाका थाना तावडू जिला नूहं बताया. उधर, ट्रक चालक की पहचान जफरू पुत्र हारून के रूप में हुई. इसी तरह, दो अन्य आरोपियों ने अपना नाम तोहिद, शाहिद नूंह के रहने वाले हैं. पुलिस ने गाड़ी रुकवाने के बाद आरोपियों से पूछा कि अंदर क्या माल भरा है? हालांकि, आरोपियों ने झूठी जानकारी दी और कहा कि ट्रक में स्पेयर्स पार्ट्स भरे गए हैं. हालांकि, अंदर शराब की पेटियां मिली.
Tags: Gurugram crime news, Haryana Election, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 09:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed