इंडिगो के घर में चौकीदार क्‍या है ओवरसाइट टीम कैसे कसी एयरलाइन की नकेल

Indigo Cancellation Crisis: फ्लाइट कैंस‍लेशंस की अफरा-तफरी के बीच इंडिगो के लिए बीता दिन ऑपरेशनल रिकवरी से शुरू होकर डीजीसीए की सख्‍ती के साथ खत्‍म हुआ. वहीं देर शाम तक इंडिगो चेयरमैन की सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ी. इसी बीच, डीजीसीए ने एयरलाइन ऑफिस पर ‘ओवरसाइट टीम’ बैठा दी. दिसंबर की शुरुआत से चले आ रहे अभूतपूर्व मेल्टडाउन के बीच 10% शेड्यूल कट, रोजाना की निगरानी रिपोर्ट, कोर्ट की सख्त टिप्पणियों और शेयर बाजार की हालत इंडिगो की बेचैनी बढ़ाने के लिए काफी थे.

इंडिगो के घर में चौकीदार क्‍या है ओवरसाइट टीम कैसे कसी एयरलाइन की नकेल