24 की बारात 25 को शादी और 26 को मौत 3 दिन में उजड़ गया शिल्पा का सुहाग

फरीदाबाद स्टोरी। फरीदाबाद में नए नवेले दूल्हे का पेड़ से लटका हुआ मिला शव, पेशे से था इंग्लिश टीचर , 24 अप्रैल को हुई थी शादी।

24 की बारात 25 को शादी और 26 को मौत 3 दिन में उजड़ गया शिल्पा का सुहाग
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में एक नए-नवेले दूल्हा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. दुल्हे का शव पड़े पर लटका हुआ मिला है. परिजन किडनैपिंग के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और जांच कर रही है. थाना धौज इलाके में नेकपुर के जंगलों में नए-नवेले दूल्हे की लाश मिली है. जानकारी के अनुसार, 28 साल के विकास की शादी 24 अप्रैल को हुई थी. शादी के तीन दिन बाद ही उसकी मौत से दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. मृतक के भाई नीरज ने बताया कि वह लोग मूल रूप से गांव शिवाचली, सिकंदराराऊ, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका भाई विकास (28) प्राइवेट स्कूल में बच्चों को इंग्लिश पढ़ाता था और घर पर ट्यूशन देता था. उन्होंने बताया कि विकास की शादी 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के जिला एटा के गांव पिलवा की रहने वाली शिल्पा से हुई थी. 24 अप्रैल को बारात बड़े ही धूमधाम से निकली और 25 अप्रैल को साते फेले होने के बाद विकास अपनी दुल्हन को घर लाया था. 26 अप्रैल की शाम पांच बजे विकास की कंगना खुलने की रस्म की गई थी और फिर लगभग 7:15 पर विकास के फोन पर कोई फोन आया कि विकास घर में बता कर गया कि वह गांव से लगते बाजार पुर्दीन नगर में जा रहा है. पैदल ही लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर बाजार था. रास्ते में गांव के ही एक लड़के ने उसे मोटरसाइकिल पर लिफ्ट दी थी, लेकिन उसके बाद से विकास घर नहीं लौटा. फोन पर फोन किया गया, लेकिन स्विच ऑफ आया. परिवार और गांव के लोगों ने विकास को आसपास इधर-उधर खूब तलाश की और रात को लगभग 10:00 बजे जरेरा चौकी पहुंचे. लेकिन चौकी में सुनवाई नहीं की गई. कहा गया कि वह हासन थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं. लेकिन थाने-चौकी में कहीं कोई सुनवाई नहीं की गई और अपने स्तर पर उन्होंने फोन लोकेशन निकलवाई तो विकास की लोकेशन दिल्ली आई. फोन बंद और ऑन होता रहा 27 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे ऑन हुआ और फिर बंद हो गया. फिर लगभग 6:30 बजे फिर फोन ऑन हुआ और बंद हो गया. बाद में फरीदाबाद से शाम को लगभग सात बजे फोन आया कि विकास ने फरीदाबाद के नेकपुर में फांसी लगा ली है और उसकी मौत हो चुकी है.सूचना के आधार पर जब वह फरीदाबाद पहुंचे तो उन्हें शक है कि भाई का किसी ने अपहरण किया और हत्यारा काफी शातिर है. क्योंकि उसने तीन स्टेट बदल दिए. उत्तर प्रदेश से दिल्ली और दिल्ली से फिर हरियाणा में लाकर उनके भाई की हत्या की है. हालांकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है. फिर भी वह चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस से जांच कर हत्या का खुलासा करे. परिजनों का पुलिस पर बड़ा आरोप मृतक विकास के परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर काफी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि पुलिस ने सही समय पर उनके भाई की फोन लोकेशन खोज ली होती तो शायद उनके भाई की इस तरह हत्या न होती और उनका भाई आज उनके बीच होता. ऐसे में शादी के तीन दिन के भीतर ही शिल्पा का सुहाज उजड़ गया. . Tags: Haryana crime news, Haryana News Today, Haryana policeFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 11:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed