सस्ता हुआ इलाज! चश्मा-ग्लूकोमीटर से प्रेग्नेंसी किट तक किस-किस में घटा GST
जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में जीएटी की दरों में भारी बदलाव किया है. हेल्थकेयर सेक्टर में कई जरूरी चीजों पर करों की मार को कम किया है. इनमें कई चीजें ऐसी हैं जिन पर टैक्स कम होने से सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा, जैसे दवाएं, चश्मा और ग्लूकोमीटर आदि. वहीं कई चीजें ऐसी हैं जो कंज्यूमर और मेडिकल ट्रेडर्स दोनों को फायदा पहुंचाएंगी. आइए जानते हैं इनके बारे में..
