तस्करों ने किया 2 बहनों का अपहरण छोटी बहन ने किया ऐसा काम कि भाग छूटे तस्कर

Churu News: मानव तस्करी करने वाली गैंग ने हनुमानगढ़ की दो सगी बहनों को केक खिलाकर उनका अपहरण कर लिया. बाद में उनको चूरू जिले में लाकर बेचने का प्रयास किया. लेकिन छोटी बहन ने ऐसी ट्रिक अपनाई की मानव तस्कर की गैंग देखती रह गई. पढ़ें पूरी कहानी.

तस्करों ने किया 2 बहनों का अपहरण छोटी बहन ने किया ऐसा काम कि भाग छूटे तस्कर
चूरू. चूरू जिले में एक बार फिर मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां मानव तस्कर गिरोह हनुमानगढ़ जिले की दो सगी बहनों को अगवा कर गांव काकलासर में बेचने की फिराक में था. लेकिन इससे पहले ही दोनों नाबालिग बहनों को उनके चंगुल से बचा लिया गया. चूरू की चाइल्ड हेल्प लाइन टीम और भालेरी पुलिस ने दोनों नाबालिग बहनों को रेसक्यू किया है. हनुमानगढ़ जिले की ये दोनों बहनें 11वीं और 10वी कक्षा की छात्राएं हैं. चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने दोनों का मेडिकल मुआयना करवाकर उनको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. चाइल्ड हेल्प लाइन की काउंसलिंग में नाबालिग ने बताया कि वे हनुमानगढ़ की एक कॉलोनी की रहने वाली हैं. उनके माता पिता का तलाक हो चुका है. वे अपनी मां के साथ रहती हैं. सोमवार सुबह दस बजे दोनों हनुमानगढ़ से ट्रेन से अमृतसर घूमने के लिए रवाना हुई थी. हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर उनकी परिचित अन्नू मिली. उसने उनको कहा कि वह भी अमृतसर जा रही है. तीनों ट्रेन में बैठ गए. ट्रेन में उनकी मुलाकात एक शारदा आंटी से हुई. उसने मना करने के बाद भी दोनों बहनों को केक खिला दिलाया. इससे दोनों बहनें बेहोश हो गई. चूरू जिले के काकलासर गांव ले गए दोनों लड़कियों को उसके बाद जब उनको होश आया तो वे चूरू जिले के काकलासर गांव में थीं. वहां हो रही बातचीत से पता चला कि शारदा आंटी के साथ निर्मला, सतपाल, पप्पू और अन्य महिला थी. इसके अलावा अन्नू भी वहां मौजूद थी. वे दोनों बहनों को बेचने की बात कर रहे थे. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए छोटी बहन ने पेट दर्द का बहाना बनाया. इस पर वे लोग उसे दवाई दिलाने के लिए मेडिकल स्टोर ले गए. बड़ी बहन भी उनकी साथ चली गई. मेडिकल स्टोर पर छोटी बहन ने मोबाइल पर दवाई दिखाने के बहाने मदद का मैसेज मेडिकल स्टोर संचालक को दिखाया. स्टोर संचालक ने दी पुलिस को सूचना इस पर मेडिकल स्टोर संचालक ने किसी अनहोनी को भांपते हुए उसे इंजेक्शन देने का बहाना बनाया. उसने दोनों बहनों को कुछ देर के लिए अपने स्टोर पर रोक लिया. इस बीच स्टोर संचालक ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और चाइल्ड हेल्प लाइन टीम को दे दी. इस बीच गैंग के लोग वहां से भाग गए. उसके बाद भालेरी पुलिस और चाइल्ड हेल्प लाइन टीम मौके पर पहुंची. फिर दोनों नाबालिग बहनों को रेस्क्यू कर भालेरी थाने लाया गया. वहां से चाइल्ड हेल्प लाइन टीम ने उन्हें सखी सेंटर पहुंचाया. मानव तस्कर दोनों बहनों को बेचने की फिराक में थे दोनों का मेडिकल मुआयना कर काउसंलिंग की गई. इस दौरान सामने आया कि मानव तस्कर दोनों बहनों को बेचने की फिराक में थे. चाइल्ड हैल्प लाइन के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर पन्ने सिंह ने बताया कि दोनों नाबालिग बहनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है. एसपी जय यादव ने बताया कि भालेरी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. दोनों नाबालिग बहनों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. Tags: Churu news, Human Trafficking Case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 17:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed