शेयर बाजार से आई एक और बुरी खबर! कैश मार्केट टर्नओवर 7 महीने में सबसे कम

Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ सत्र से गिरावट का दौर है और निवेशक भी अभी ज्‍यादा पैसे नहीं लगा रहे हैं. इस वजह से बाजार का कैश मार्केट टर्नओवर गिरकर 7 महीने के निचले स्‍तर पर चला गया है. विश्‍लेषकों का अनुमान है कि आगे बाजार में करेक्‍शन एक बार फिर दिखाई दे सकता है.

शेयर बाजार से आई एक और बुरी खबर! कैश मार्केट टर्नओवर 7 महीने में सबसे कम
हाइलाइट्स शेयर बाजार में कैश मार्केट टर्नओवर 7 महीने में सबसे कम है. अक्‍टूबर में यह गिरकर 1.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसकी वजह ग्‍लोबल मार्केट में चल रही टेंशन और गिरावट है. नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पिछले कुछ समय से अनिश्चितता और उतार-चढ़ाव के माहौल से गुजर रहा है. विदेशी निवेशकों की बंपर निकासी के बाद अब निवेशकों के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. विश्‍लेषकों का कहना है कि यह बाजार में निवेशकों का भरोसा कम होने को लेकर एक और संकेत दे रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में बाजार में गिरावट का सिलसिला एक बार फिर चल सकता है. दरअसल, शेयर बाजार में इस समय कैश मार्केट टर्नओवर काफी कम हो गया है. अगर अक्‍टूबर महीने का कैश मार्केट टर्नओवर देखें तो यह 7 महीने के निचले स्‍तर पर चल रहा है. एनालिस्‍ट का मानना है कि यह ग्‍लोबल मार्केट में जारी उठापटक और युद्ध की टेंशन से निवेशकों की सर्तकता को साफ बताता है. उन्‍हें डर है कि आगे मार्केट में तेज गिरावट आ सकती है. ये भी पढ़ें – Waaree Energies IPO listing : उम्‍मीदों पर खरा उतरा आईपीओ, दिया 66 फीसदी लिस्टिंग गेन कितना है कुल टर्नओवर शेयर बाजार के दोनों एक्‍सचेंज बीएसई और एनएसई पर रोजाना का कैश टर्नओवर अक्‍टूबर में औसतन 1.15 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो इससे पहले के महीने के मुकाबले 12.5 फीसदी कम है. अगर महीने दर महीने गिरावट के आंकड़े देखें तो यह मार्च, 2024 के बाद सबसे कम है, जिसका मतलब है कि कैश टर्नओवर 7 महीने के निचले स्‍तर पर चला गया है. यह लगातार चौथा महीना है, जब कैश टर्नओवर में गिरावट आई है. क्या है कैश मार्केट टर्नओवर शेयर बाजार में निवेशकों के रोजाना की खरीद-फरोख्‍त के आंकड़े को ही कैश मार्केट टर्नओवर कहते हैं. अक्‍टूबर में यह 1.15 लाख करोड़ रहा है, जिसका मतलब है कि निवेशकों ने रोजाना औसतन इतने ही रुपये की खरीदारी की है. डिस्‍काउंट ब्रोकिंग फर्म SAS Online के फाउंडर एवं सीईओ श्रेय जैन का कहना है कि निवेशक बाजार वैल्‍यूएशन को लेकर चिंतित हैं और यही कारण है कि कैश मार्केट टर्नओवर में गिरावट आ रही है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बंपर निकासी की वजह से भी कई निवेशक अभी वेट एंड वॉच की रणनीति अपना रहे हैं. निवेशकों पर क्‍या असर विश्‍लेषकों का कहना है कि बाजार में अनिश्चितता होने की वजह से ट्रेडिंग वॉल्‍यूम में लगातार गिरावट आ रही है. लांग टर्म के निवेशकों की हिस्‍सेदारी अभी सिर्फ 10 फीसदी रह गई है. ज्‍यादातर हिस्‍सा अभी शॉर्ट टर्म निवेशकों का ही है. भारतीय बाजार अभी अपने 52 सप्‍ताह के उच्‍चतम स्‍तर से करीब 8 फीसदी गिरावट पर है, जबकि मिडकैप और स्‍मॉलकैप 9 फीसदी गिरे हुए हैं. विदेशी निवेशकों ने भी बाजार से करीब 87 हजार करोड़ रुपये निकाल लिए हैं, जिससे बिकवाली का दबाव दिख रहा है. Tags: Business news, Share allotment, Share marketFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 11:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed