यूपी पुलिस परीक्षा में पास होकर भी होंगे फेल 1 गलती से चकनाचूर हो जाएगा सपना
यूपी पुलिस परीक्षा में पास होकर भी होंगे फेल 1 गलती से चकनाचूर हो जाएगा सपना
UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड इसी हफ्ते यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी कर देगा. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कई अभ्यर्थियों पर पुलिस केस दर्ज हैं. ऐसे में उनके सरकारी रिजल्ट पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
नई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम को दिवाली से पहले घोषित करने की तैयारी की जा रही है (UP Police Sarkari Result). यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
इस साल 30 लाख से ज्यादा युवाओं ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी. इनमें से कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिनके नाम पर एफआईआर किसी तरह का पुलिस केस दर्ज है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के रिजल्ट में सफल होने पर क्या इन अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं (UP Police Result 2024). यूपी पुलिस रिजल्ट जारी होने से पहले जानिए, इस स्थिति के लिए क्या नियम तय किए गए हैं.
UP Police Sarkari Result: क्या यूपी पुलिस रिजल्ट रोक दिया जाएगा?
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 देने वाले किसी अभ्यर्थी पर अगर कोई आपरााधिक केस दर्ज है तो उसकी सरकारी नौकरी पर सवाल खड़ा हो सकता है. वहीं, अगर किसी उम्मीदवार ने सरकारी नौकरी का फॉर्म भरते समय कोई जानकारी छिपाई है तो उनके सेलेक्शन में भी बाधा आ सकती है. हालांकि, पड़ोसी से झगड़ा होने या अन्य छोटे-मोटे केस से सरकारी नौकरी मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. भारत में इससे जुड़ा कोई एक सहिंताबद्ध कानून नहीं है, लेकिन अलग-अलग राज्यों के अपने नियम हैं.
यह भी पढ़ें- यहां नहीं मिलेगी दिवाली की छुट्टी, सिर्फ 1 दिन के लिए बंद होंगे स्कूल
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट कब आएगा?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है. माना जा रहा है कि 30 अक्टूबर तक किसी भी दिन सरकारी रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. यूपी पुलिस रिजल्ट 2024 से जुड़ी किसी भी फेक न्यूज पर भरोसा न करें.
यह भी पढ़ें- गलती से भी यहां न लें एडमिशन, बर्बाद हो जाएगी जिंदगी, कहीं नहीं मिलेगी नौकरी
Tags: Constable recruitment, Sarkari Result, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 11:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed