राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के लिए आए 1983 लाख आवेदन टॉप पर है यह जिला
राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं के लिए आए 1983 लाख आवेदन टॉप पर है यह जिला
Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए इस बार कुल 19.83 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. परीक्षा को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है.
Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए बंपर आवेदन प्राप्त किए हैं. कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा में कुल 19.83 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में एक बड़ा रिकॉर्ड है. राज्यभर के जिलों में से जयपुर ने पंजीकरण के मामले में टॉप स्थान हासिल किया है. अकेले जयपुर जिले से 2.22 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक है.
परीक्षा आवेदन की जांच प्रक्रिया शुरू
बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब इन आवेदनों की जांच का काम शुरू कर दिया है. प्रत्येक छात्र का आवेदन सही तरीके से भरने और सभी डॉक्यूमेंट्स की पुष्टि सुनिश्चित की जा रही है, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो.
बढ़ती संख्या के कारण प्रशासनिक तैयारियां तेज
पंजीकृत छात्रों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है. बोर्ड परीक्षा की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने केंद्र व्यवस्थापकों और स्टाफ की नियुक्तियों पर विशेष ध्यान दिया है.
सफलता की ओर नए कदम
इस बार के बढ़े हुए पंजीकरण को देखते हुए शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि छात्रों की सफलता दर भी बेहतर होगी. छात्रों को समय पर एडमिट कार्ड और अन्य निर्देश उपलब्ध कराने के प्रयासों पर भी बोर्ड काम कर रहा है. राज्यभर में इन परीक्षाओं को लेकर न केवल छात्रों में उत्साह है, बल्कि प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें…
B.Tech की डिग्री, फिर UPSC क्रैक करके बनीं IPS Officer, अब CBI ने दर्ज किया केस
250000 सैलरी वाली पानी है नौकरी, तो RITES में फटाफट करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन
Tags: Board exams, RBSEFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 14:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed