खालसा कॉलेज में कमलनाथ के सम्मान पर विवाद कीर्तनकार बोले-1984 में सिखों को बर्बाद करने वाले का गुण गान बंद करो

Indore News. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने इंदौर आए पूर्व सीएम कमलनाथ गुरुनानक देव की जयंती पर मत्था टेकने खालसा कॉलेज पहुंचे. वहां कमलनाथ का सरोपा सौंपकर सम्मान किया गया. कमलनाथ यहां कुछ देर रुके और फिर चले गए. उनके वहां से निकलते ही बवाल मच गया. गुरु सिंघ सिख सभा ने सफाई देते हुए कहा कीर्तनकार की नाराजगी कमलनाथ को सरोपा सौंपे जाने को लेकर थी. कमलनाथ को सरोपा नहीं स्मृति चिन्ह दिया जाना था.

खालसा कॉलेज में कमलनाथ के सम्मान पर विवाद कीर्तनकार बोले-1984 में सिखों को बर्बाद करने वाले का गुण गान बंद करो
इंदौर. इंदौर के खालसा कॉलेज में पूर्व सीएम कमलनाथ की एंट्री पर विवाद खड़ा हो गया. वहां मौजूद एक कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने कमलनाथ के गुरुद्वारे आने और उनके सम्मान का विरोध किया. पूरे समाज के सामने उन्होंने आयोजकों को खरी खोटी सुनाई. कहा शर्म करो- 1984 में सिखों को बर्बाद करने वाले का गुण गान बंद करो. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने इंदौर आए पूर्व सीएम कमलनाथ गुरुनानक देव की जयंती पर मत्था टेकने खालसा कॉलेज पहुंचे. वहां कमलनाथ का सरोपा सौंपकर सम्मान किया गया. कमलनाथ यहां कुछ देर रुके और फिर चले गए. उनके वहां से निकलते ही बवाल मच गया. कीर्तनकार ने किया विरोध कमलनाथ के जाते ही पंजाब के कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने विरोध दर्ज करा दिया. उन्होंने भरी सभा में सिख समाज के सचिव राजा गांधी को खूब खऱी खोटी सुनाई. उन्होंने हजारों लोगों की उपस्थिति में कहा शर्म करो गांधी, जिसने सिखों के घर बर्बाद कर दिए,जो 1984 का दोषी है, तुम उसके गुणगान गा रहे हो. भरी सभा में कीर्तनकार मनप्रीत सिंह के ये तेवर देखकर सभी हतप्रभ रह गए. सिंह ने कहा 1984 में जिस बंदे के कहने पर हजारों सिखों का कत्ल होता है, दुकानें जला दी जाती हैं, हमारी माता-बहनों की इज्जत पर हाथ डाला जाता है, उस बंदे का सम्मान हम कर रहे हैं. सिंह यही नहीं रुके. उन्होंने कहा मैं वाहे गुरु गोविंद सिंह की सौगन्ध खाकर कहता हूं कि अब मैं कभी इंदौर नहीं आऊंगा. ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिर से हुआ कोरोना, कोर कमेटी की बैठक बीच में छोड़कर लौट गए थे दिल्ली गुरु सिंघ सिख सभा ने दी सफाई इस बीच राजा गांधी भी भारी शोर गुल के बीच कुछ बोलते हुए नजर आए. उन्होंने कहा मैं गलत हूं तो मैं भुगत लूंगा और आप गलत हो तो आप भुगतोगे. मामला बढ़ता देख गुरु सिंघ सिख सभा ने सफाई देते हुए कहा कीर्तनकार की नाराजगी कमलनाथ को सरोपा सौंपे जाने को लेकर थी. कमलनाथ को सरोपा नहीं स्मृति चिन्ह दिया जाना था. कमलनाथ को लेकर मनप्रीतसिंह के ये निजी विचार हो सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Guru Nanak Jayanti, Indore news, Kamal nath, Madhya pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 01:23 IST