16 साल की राजनीतिक परिक्रमायादों में घूम गई मोदी-नीतीश की दो दौर की कहानी
16 साल की राजनीतिक परिक्रमायादों में घूम गई मोदी-नीतीश की दो दौर की कहानी
PM Modi-Nitish Kumar News : राजनीति तस्वीरों से नहीं चलती, लेकिन ऐसी कई तस्वीरें भी होती हैं राजनीति की दिशा बदलने की ताकत जरूर रखती हैं. मई 2009 की लुधियाना रैली में मंच पर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का हाथ उठना एक सामान्य सी क्रिया थी, पर इसके राजनीतिक प्रभाव वर्षों तक प्रभावित करते रहे. अब 2025 की तस्वीर... ठीक उसी शैली में, उसी अंदाज में उसी मासूम मुस्कान और उसी जुड़ाव के साथ सामने आई है और यह एक ऐसी यात्रा का दोहराव लगती है जिसने भारतीय राजनीति में गठबंधनों की बाध्यता, वक्त पर दूरी की अनिवार्यता, परिस्थिति के अनुसार संबंधों की सहजता, आपसी मेल-मिलाप और बदलाव की पूरी परिक्रमा तय कर ली है.