G फोर्स से समझिए तेजस क्रैश की कहानी इंजन और डिजाइन पर सवाल उठाना बचकाना
Tejas Fighter Jet Crash: दुनिया भर में एयर शो के दौरान प्लेन क्रैश होते रहे हैं. चीन ने भी अपने JH-7 और J-10S डेमो फ्लाइट्स में खोए हैं. अमेरिका ने भी F-18 और F-16 जैसे लड़ाकू विमानों के क्रैश में पायलट खोए हैं. आइए समझते हैं तेजस के क्रैश होने की कहानी...