Vishvas News Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में है. 7वें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. लेकिन इस आखिरी चरण के चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेजवार तेज हो गया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर दो पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस पर प्रोफाइल पिक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तस्वीर लगी हुई है और यूजर नेम में Lal Krishna Adwani लिखा हुआ है. दोनों ही पोस्ट में राष्ट्रीय स्वयंसेक संघ -आरएसएस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में बातें लिखी गई हैं. कुछ यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि ये दोनों पोस्ट लालकृष्ण आडवाणी ने की हैं.
विश्वास न्यूज (vishvasnews.com) फैक्ट चेक टीम ने जांच में पाया कि बीजेपी नेता एलके आडवाणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मौजूद नहीं हैं. वायरल स्क्रीनशॉट आडवाणी के नाम से बने फेक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल का है, जो अब डिलीट कर दिया गया है. इससे पहले भी यह पोस्ट वायरल हो चुकी है.
क्या है वायरल मैसेज
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का आग्रह किया. इसमें दो पोस्ट मर्ज हैं. इनमें से एक में लिखा है- “मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मेरा आरएसएस जैसे निर्दयी संघ को अहमियत देना, मैनें आरएसएस की हमेशा सेवा की, मैं राजनिति में उन लोगों को आगे लेकर आया जो संघ से जुड़े चेहरे थे, मैनें देश की भलाई के बारे में सोचा हमेशा! लेकिन मुझे नहीं पता था की मेरी एक भूल देश को नरक में धकेल देगी!”
दूसरी पोस्ट में लिखा है, “मैंने मोदी-शाह का यह सोचकर विरोध नहीं किया, की ये मेरे हाथों में पले बढ़े मेरे बच्चे देश को विश्वगुरू बनायेगें, लेकिन आज देश की हालात इन दोनों की जोड़ी ने ऐसी कर दी है की जनता को श्वाँस तक नसीब नहीं हो रही है, मुझे ऐसा पता होता तो मैं इन व्यापारियों को कभी देश नहीं सौंपता!”
फैक्ट चेक
वायरल स्क्रीनशॉट पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ की पोस्ट को शेयर किया गया है. इसकी यूजर आईडी @LK_Adwani लिखी हुई है. फैक्ट चेक टीम ने सर्च किया कि तो पता चला कि यह अकाउंट डिलीट किया जा चुका है. यह फिलहाल सक्रिय नहीं है.
वेबैक मशीन पर इस हैंडल का आर्काइव किया हुआ पेज मिला. इसमें वायरल पोस्ट को भी देखा जा सकता है. इस अकाउंट को 27 अप्रैल 2021 को आर्काइव किया गया है. वायरल पोस्ट पर 24 अप्रैल की तारीख पड़ी हुई है. अकाउंट के बायो में लिखा है, Former Minister of Home Affairs of India।
भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद आडवाणी की प्रोफाइल में नाम Lal Krishna Advani लिखा हुआ है, जबकि स्क्रीनशॉट में Lal Krishna Adwani दिया गया है. दोनों में आडवाणी की स्पेलिंग अलग-अलग है.
इस बारे में जांच टीम ने एलके आडवाणी के आवास पर फोन कर संपर्क किया. उनकी ऑफिस सहयोगी प्रीति शर्मा का कहना है कि आडवाणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद नहीं हैं. उनकी बेटी ही सोशल मीडिया पोस्ट करती हैं. वायरल स्क्रीनशॉट फेक है.
इससे पहले भी आडवाणी के नाम से एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि आडवाणी ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का नायक बताया है. जांच में वह दावा भी झूठा निकला था.
(This story was originally published by vishvasnews.com . Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff)
Tags: Fact Check, Fake news, Latest viral video, LK Advani, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed