भारत में 80 हजार का मिलेगा iPhone 16 दुबई या कनाडा से मंगाया तो कितने का होगा

Cheapest iphone Price : भारत में शायद ही कोई ऐसा स्‍मार्टफोन यूजर होगा, जो आईफोन का दीवाना नहीं है. ऐपल ने तो अब 16वीं सीरीज का मोबाइल भी लांच कर दिया है. इसकी कीमत भारत में करीब 80 हजार से शुरू हो रही है, लेकिन दुबई और अमेरिका सहित कुछ ऐसे देश हैं जहां इसकी कीमत भारत के मुकाबले सस्‍ती है. अगर आप इन देशों से मंगाना चाहते हैं तो कितने का पड़ेगा.

भारत में 80 हजार का मिलेगा iPhone 16 दुबई या कनाडा से मंगाया तो कितने का होगा
हाइलाइट्स ऐपल ने आईफोन के 4 मॉडल लांच किए हैं. बेस मॉडल की भारत में कीमत 80 हजार है. दुबई और अमेरिका में यह फोन सस्‍ता मिल रहा. नई दिल्‍ली. ऐपल ने आईफोन 16 (iPhone 16) सीरीज के मोबाइल फोन को भारत सहित पूरी दुनिया में लांच कर दिया है. लांचिंग के साथ ही इसकी बिक्री भी ताबड़तोड़ शुरू हो गई है. कंपनी ने इसके 4 ऐसे मॉडल लांच किए हैं, जो काफी पसंद किए जा रहे हैं. इसमें से बेस मॉडल है आईफोन 16 जिसकी कीमत भारत में करीब 80 हजार रुपये बताई जाती है. यानी आपको अगर 128 जीबी स्‍टोरेज वाला आईफोन 16 मोबाइल खरीदना है तो 79,900 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, कंपनी ने अपने मोबाइल की कीमत हर देश में अलग-अलग रखी है. भारत में बेस मॉडल की कीमत अगर 80 हजार है तो अमेरिका, कनाडा, दुबई, हांगकांग, वियतनाम सहित दुनिया के अन्‍य देशों में इसकी कीमत कुछ और होगी. ऐसे में अगर आपका कोई रिश्‍तेदार इनमें से किसी अन्‍य देश में रहता है और आप चाहते हैं कि वहां से मंगाकर कुछ पैसे बचा लें तो आपको यह फोन कितने का पड़ेगा. हम आपको आईफोन के हर मॉडल की भारत और विदेश में पड़ रही कीमत की पूरी जानकारी दे रहे हैं. ये भी पढ़ें – म्यूचुअल फंड से अच्छा ‘निफ्टी बीईएस’! 280 रुपये में शेयर बाजार की सारी कंपनियों में एक साथ निवेश, जानिए कैसे दुबई से मंगाया तो कितना पैसा बचेगा अगर आप भारत में आईफोन 16 खरीदते हैं तो 79,900 रुपये देने पड़ेंगे, वहीं दुबई से मंगाया तो यह मोबाइल 76,687 रुपये में पड़ जाएगा. इसका मतलब है कि आप 3,312 रुपये बचा लेंगे. इसी तरह, आईफोन 16 प्‍लस भारत में 89,900 रुपये का पड़ेगा, जो दुबई से 85,712 रुपये में मंगाकर 4,188 रुपये बचा सकते हैं. आईफोन 16 प्रो की भारत में कीमत 1,19,900 रुपये है, जो दुबई में 96,993 रुपये में मिल जाएगा और 22,907 रुपये बच जाएंगे. आईफोन 16 प्रो मैक्‍स भारत में 1,44,900 रुपये में मिल रहा, जबकि दुबई में यही फोन 1,31,719 रुपये में दिया जा रहा और आपके 13,181 रुपये बच रहे. कनाडा में कितना सस्‍ता है आईफोन अगर आप कनाडा में रहने वाले अपने किसी पहचान के आदमी से आईफोन 16 मंगाते हैं तो 69,897 रुपये ही खर्च करने होंगे. आईफोन 16 प्‍लस के लिए भी महज 79,184 जाएंगे. आईफोन 16 प्रो की कीमत कनाडा में 89,709 रुपये है तो आईफोन 16 प्रो मैक्‍स 1,08,282 रुपये में ही मिल जाएगा. सीधे अमेरिका से मंगाए तो कितना लगेगा अगर आपके रिश्‍तेदार या दोस्‍त अमेरिका में हैं और वहां से आप आईफोन 16 मंगाते हैं तो 67,096 रुपये आ जाएगा. आईफोन 16 प्‍लस की कीमत यहां 75,493 रुपये है तो आईफोन 16 प्रो को आप महज 83,891 रुपये में मंगा सकते हैं. इसी तरह, आईफोन 16 प्रो मैक्‍स की कीमत भी अमेरिका में सिर्फ 1,00,686 रुपये है, जो भारत के मुकाबले करीब 44 हजार रुपये सस्‍ता पड़ रहा है. Tags: Apple Latest Phone, Business news, New IphoneFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 18:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed