मुगलकाल की याद दिलाता AMU का भीमपुर गेट जानें बंद रहने की वजह
मुगलकाल की याद दिलाता AMU का भीमपुर गेट जानें बंद रहने की वजह
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी देश और दुनिया में अपनी उम्दा तालीम के लिए जानी जाती है. देश के इस विश्वविद्यालय में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें थकेंगी नहीं. इन्हीं ऐतिहासिक इमारत में विश्वविद्यालय का गेट भी शामिल है. विश्वविद्यालय के हर एक गेट अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए है.
वसीम अहमद /अलीगढ़ः विश्व विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी देश और दुनिया भर में अपनी उम्दा तालीम के लिए जानी जाती है. देश के इसी विश्वविद्यालय में कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें थकेंगी नहीं. इन्हीं ऐतिहासिक इमारतों में विश्वविद्यालय का गेट भी शामिल है.
विश्वविद्यालय के हर एक गेट अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए है. जिन्हें यूनिवर्सिटी संवारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती. विश्वविद्यालय के इन्हीं गेटों में से एक भीमपुर गेट भी है. यही भीमपुर गेट सैकड़ों साल का इतिहास बयान करता है. यह विश्वविद्यालय सर्कल के पास ऐतिहासिक भीमपुर गेट बना है.
भीमपुर गेट रहता है बंद
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सर्कल के पास बने एक गेट के नाम के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. क्योंकि यह गेट अक्सर बंद रहता है. इससे कोई आवाजाही नहीं होती है. इसके पास में ही फेज गेट है. इस फेज गेट से आवाजाही रहती है. इस वजह से यह भीमपुर गेट बंद रहता है. भीमपुर गेट का बाहरी हिस्सा सफेद पत्थर का बना है, जबकि पीछे का हिस्सा ईटों का बना है. समय-समय पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय इसका सौंदर्यकरण कराता रहता है.
मुगलकालीन गेट को अंग्रेजों ने किया था निलाम
वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एम फरहान फाजली ने बताया कि मुगलकालीन इस गेट को अंग्रेजों ने आगरा किला में 1803 में निलाम किया था, जिसे भीमपुर “थाना गभाना” के नवाब दाऊद का खरीद लाए थे. जिसके बाद उन्होंने 1835 में भीमपुर स्टेट में इस गेट को लगवा दिया. उसके बाद 1961 में नवाब दाऊद खान के वंशज अबू सबूर खान शेरवानी ने इसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को दान कर दिया. इस गेट में मुगल कला साफ दिखाई देती है. साथ ही इसमें छतरी भी बनी हुई है. प्रोफेसर के अनुसार गेट को टुकड़ों में ही आगरा से भीमपुर और भीमपुर से एएमयू में लगाया गया था.
Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, Aligarh News Today, Local18, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 16:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed