अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में ट्विस्टनीतीश के करीबी ने संभाली कमान

Bihar Chunav Mokama Assembly Election : बिहार की सियासत में मोकामा फिर से केंद्र में है क्योंकि यहां सियासत में फिर नया मोड़ है, क्योंकि यहां सत्ता, सियासत और संबंधों का त्रिकोण नया रूप ले रहा है. ललन सिंह और अनंत सिंह की दशकों पुरानी दोस्ती कभी साझेदारी, कभी दुश्मनी में बदलती रही और अब फिर से नए रंग में ढल रही है. अनंत सिंह की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने के बाद ललन सिंह ने साफ-साफ कहा है कि मोकामा की ‘कमान मैंने संभाल ली है’.

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में ट्विस्टनीतीश के करीबी ने संभाली कमान