रूसी तेल खरीद पर भारत को दोष नहीं दूंगा फ‍िनलैंड प्रेस‍िडेंट ने क‍िया सपोर्ट

फिनलैंड के राष्‍ट्रपत‍ि ने साफ कहा क‍ि रूस से तेल की खरीदारी पर भारत को दोष देना ठीक नहीं. यह बयान भारत की नीति के लिए एक तरह का अंतरराष्ट्रीय समर्थन माना जा रहा है. जहां यूरोप के कुछ देश रूस से व्यापार करने पर भारत को ‘डुअल प्लेयर’ कहकर आलोचना करते हैं, वहीं स्टब ने कहा, भारत की प्राथमिकता अपने नागरिकों की ऊर्जा सुरक्षा है, और यही किसी भी जिम्मेदार सरकार का कर्तव्य है.

रूसी तेल खरीद पर भारत को दोष नहीं दूंगा फ‍िनलैंड प्रेस‍िडेंट ने क‍िया सपोर्ट