कोई हॉस्पिटल ले चलोघायल युवक की मदद की बजाय वीडियो बनाने लगे लोग हुई मौत

Road Accident: हैदराबाद में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति मदद की गुहार करता रहा, लेकिन लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे. अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई.

कोई हॉस्पिटल ले चलोघायल युवक की मदद की बजाय वीडियो बनाने लगे लोग हुई मौत
हैदराबाद: आधुनिकता की रेस में लोग शायद मानवता भुलते जा रहे हैं. रील और वीडियो के युग में, मुश्किलों में साथ देने के बजाए लोग फोन पर ज्यादा उंगलियां चलाना पसंद करने लगे हैं. दूसरों का दुख-दर्द या तो दिखता नहीं, या देख कर अनदेखा किया जाने लगा है. ऐसी ही एक घटना हैदराबाद में हुई.  बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की गुहार लगाते हुए लोगों से मदद मांगते देखा गया, लेकिन आसपास खड़े लोग उसकी मदद करने की बजाय सिर्फ वीडियो और फोटो खींचते रहे. हादसे में घायल व्यक्ति का नाम वी. एलेंदर था. सड़क पर गिरा देख लोग बनाने लगे वीडियो घटना के अनुसार, वी. एलेंदर अपने घर की निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के लिए स्कूटर से केसराह के रामपल्ली चौरास्ता जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार लॉरी ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए. एलेंदर दर्द से कराहते हुए पास से गुजरने वालों से मदद की गुहार करने लगे, लेकिन लोग केवल घटनास्थल की वीडियो और तस्वीरें खींचने में व्यस्त थे. लॉरी ड्राइवर की लापरवाही और घातक स्थिति हादसे के बाद, घटना को और भी गंभीर बनाने के लिए लॉरी ड्राइवर ने गाड़ी को पलट कर एलेंदर के पैरों पर चढ़ा दिया, जिससे वह और अधिक घायल हो गए. पूरी तरह से लाचार और दर्द से कराहते हुए, एलेंदर मदद के लिए रोते हुए भीड़ से अनुरोध करते रहे, लेकिन लोग वीडियो और फोटो लेने में व्यस्त थे. कुछ समय बाद, किसी ने एम्बुलेंस (108) सेवा को सूचित किया. लेकिन एम्बुलेंस के आने तक भी लोग घटनास्थल पर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे, न कि किसी ने एलेंदर की मदद की. जब एम्बुलेंस ने एलेंदर को ईसीआईएल चौरास्ता स्थित अस्पताल पहुँचाया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने की कार्रवाई  पुलिस ने इस मामले में लॉरी ड्राइवर लक्ष्मण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. यह घटना समाज में बढ़ती संवेदनहीनता और सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाने की लत को उजागर करती है, जो कभी-कभी मानव जीवन से भी ऊपर हो जाती है. Tags: Hyderabad, Local18, Road accident, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 19:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed