वक्फ बिल पर JDU में फूट एमएलसी गुलाम गौस बोले- नीतीश कुमार इस मामले में
वक्फ बिल पर JDU में फूट एमएलसी गुलाम गौस बोले- नीतीश कुमार इस मामले में
Bihar News : लोकसभा में वक्फ बिल पर जेडीयू ने समर्थन जताया पर लेकिन अब पार्टी के भीतर ही मतभेद देखने को मिल रहे हैं. जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने वक्फ पर लाए जा रहे संशोधन बिल पर तीखा विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार हमेशा मुसलमानों के खिलाफ ही कार्य करती आई है. उन्होंने और क्या कहा, आइये जानते हैं.
पटना. लोकसभा में केंद्र सरकार वक्फ संशोधन बिल लेकर आई है. एनडीए के घटक दल जहां इसका खुलकर समर्थन कर रहे हैं, वही इंडिया गठबंधन के दल इसका विरोध कर रहे हैं. बिल को जेपीसी को भेजा जाएगा. लोकसभा में वक्फ बिल पर जेडीयू ने समर्थन जताया पर लेकिन अब पार्टी के भीतर ही दरार देखने को मिल रही है. एक तरफ ललन सिंह ने बिल के जरिये किए जा रहे संशोधन को जरूरत बताया है और फायदेमंद करारा दिया है वहीं जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस ने इसका तीखा विरोध किया है.
जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने वक्फ पर लाए जा रहे संशोधन बिल पर तीखा विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार हमेशा मुसलमानों के खिलाफ ही कार्य करती आई है. यह बिल वक्फ के जमीन को छीनने की कोशिश है. वक्फ के पास जो जमीन है, उससे मुसलमानों की भलाई के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं. आज बिहार में वक्फ के जमीन पर कई आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं, जहां छात्र पढ़ते हैं. केंद्र सरकार ने पहले मौलाना आजाद फाउंडेशन का स्कॉलरशिप बंद किया, उसके बाद अल्पसंख्यकों के लिए बजट में कटौती की. मुस्लामानों के लिए केंद्र सरकार ने पहले तीन तलाक, घर वापसी, जैसे नियम बनाए. सिर्फ मुसलमानो में ही सुधार की जरूरत नहीं है. देशभर में 7 लाख एकड़ वक्फ की भूमि पर केंद्र की गिद्ध नजर लगी हुई है.
नीतीश कुमार से की हस्तक्षेप की मांग
जेडीयू एमएलसी गौस ने बिल का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. गौस ने बताया कि नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए बिहार में कई बड़े काम किए हैं. मुझे उम्मीद है कि इस मामले में नीतीश कुमार सुनेंगे.
ललन सिंह ने लोकसभा में वक्फ बिल का किया खुला समर्थन
एक तरफ जहां बिल का जेडीयू के भीतर विरोध शुरू हो गया है, वहीं लोकसभा सांसद ललन सिंह ने बिल का खुलकर समर्थन जताया है. ललन सिंह ने लोकसभा में समर्थन जताते हुए अपने तर्क दिए. सिंह ने कहा कि यहां मंदिर, गुरुद्वारे का उदाहरण दिया जा रहा है. मंदिर और गुरुद्वारे धार्मिक स्थल हैं लेकिन वक्फ बोर्ड एक संस्था है. ये धार्मिक स्थल नहीं है. भले ही सरकार धर्म में दखल न दे, लेकिन किसी संस्थान में करप्शन हो तो फिर सरकार दखल क्यों नहीं दे सकती. सिंह ने कांग्रेस पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की बात करते हैं तो सिखों की हत्याएं किसके दौर में हुईं?
नीतीश कुमार कर सकते हैं बैठक
जानकारी के मुताबिक इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक कर एक राय रखने पर चर्चा कर सकते हैं. मान जा रहा है कि इस बैठक में मंत्री जमा खान सहित जेडीयू के अन्य मुस्लिम नेता शामिल होंगे.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Nitish kumar, Waqf BoardFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 19:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed