अब तो बनकर रहेगी NDA की सरकार 15 और दलों ने दिया मोदी को समर्थन बढ़ेगा कुनबा

सरकार बनाने की कोश‍िशों के बीच छोटे-बड़े 15 और दलों ने पीएम मोदी के समर्थन का ऐलान किया है. इससे एनडीए का कुनबा बढ़ना तय माना जा रहा है.

अब तो बनकर रहेगी NDA की सरकार 15 और दलों ने दिया मोदी को समर्थन बढ़ेगा कुनबा
एनडीए की सरकार बनना अब लगभग तय हो गया है. बीजेपी के नंबर कम होने को लेकर जो आशंकाएं जताई जा रही थीं, उसे पीछे छोड़ते हुए NDA ने अपना कुनबा बढ़ा ल‍िया है. छोटे-बड़े 15 और दलों ने पीएम मोदी के समर्थन का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, उन्‍होंने समर्थन पत्र भी बीजेपी को सौंप दिया है. उनके समर्थन से एनडीए की ताकत और बढ़ेगी. इससे पहले एनडीए के नेताओं की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री मोदी, बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू, श‍िवसेना शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे, एलजेपी नेता चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, पवन कल्‍याण समेत एनडीए की 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए. सबने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के ल‍िए समर्थन दिया. सूत्रों के मुताबिक, 7 जून को एनडीए के सांसदों की बैठक के बाद राष्ट्रपति को सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. नीतीश ने तो यहां तक कहा क‍ि ज‍ितनी जल्‍दी हो सके, सरकार बननी चाहिए. उनके इस बयान के बाद तमाम तरह की अटकलों पर विराम भी लग गया है. मौजूदा समय में एनडीए में लगभग 20 दल हैं. अब 15 और दलों का समर्थन मिलने से यह कुनबा बढ़कर 35 तक जा पहुंचा है. हालांकि, इनमें जेडीयू, टीडीपी, श‍िवसेना शिंदे गुट, लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास, जेडीएस, आरएलडी, जनसेना पार्टी को ही लोकसभा चुनाव में ज्‍यादा सीटें मिली हैं. बाकी कुछ दल हैं, जिन्‍हें एक-एक सीटें मिली हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब ज‍िन दलों ने समर्थन पत्र सौंपा है, उनके पास भी कुछ सीटें हैं. ऐसे में एनडीए का कुनबा बढ़ने की संभावना है. FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 19:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed