Chhath Puja 2022: घर पर अस्थाई घाट बनाना चाहते हैं तो धनबाद नगर निगम फ्री देगा पानी बस करना होगा ये काम

Chhath Puja 2022: दिवाली का पर्व खत्‍म होते ही लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों शुरू हो गई हैं. इस बीच धनबाद नगर निगम ने शहर में अस्‍थाई घाट बनाने वालों को निःशुल्क में पानी देने का ऐलान किया है. इससे शहर के लोगों खुश हैं. आइए जानें कैसे मिलेगा निःशुल्क पानी.

Chhath Puja 2022: घर पर अस्थाई घाट बनाना चाहते हैं तो धनबाद नगर निगम फ्री देगा पानी बस करना होगा ये काम
रिपोर्ट- मो. इकराम धनबाद. दिवाली खत्म होते ही लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गई है. चार दिनों तक चलने वाली पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो रही है. छठ पर कई व्रती अपने घर या मोहल्ले में अस्थाई घाट बनाकर अर्ध्य देती हैं. ऐसे व्रतियों के लिए खुशखबरी है. अस्थाई घाटों के लिए धनबाद नगर निगम निःशुल्क पानी उपलब्ध कराएगा. आप भी अपने घर पर अस्थाई घाट बनाना चाहते हैं, तो नगर निगम को आवेदन देकर या टॉल फ्री नंबर 18008904160 पर कॉल कर पानी मंगवा सकते हैं. धनबाद नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि छठ पर्व पर अब बड़ी संख्या में लोग घर के आंगन, छत या अहाते में अस्थाई घाट बनाकर सूर्य की उपासना करते हैं. वहीं, कई मोहल्लों में लोग मिल-जुलकर एक घाट बना लेते हैं और अर्ध्य देते हैं. ऐसे अस्थाई घाटों पर पानी का इंतजाम नहीं हो सके, तो नगर निगम से संपर्क किया जा सकता है. नगर निगम अस्थाई घाटों पर मुफ्त में पानी उपलब्ध कराएगा. इसके लिए निगम ने टॉल फ्री नंबर 18008904160 जारी किया गया है. नगर निगम की पहल की सराहना शहर के लोग नगर निगम की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. भागा के वार्ड संख्या 41 की रहने वाली खुशबू देवी पिछले 35 सालों से छठ पर्व कर रही हैं. उन्होंने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में कहा कि नदी सिकुड़ती जा रही है और तालाब लुप्त हो रहे हैं. ऐसे में शहर के अंदर जो भी घाट बचे हैं, वहां छठ के दौरान काफी भीड़ होती है. इस वजह से में पिछले तीन सालों से घर पर अस्थाई घाट बनाकर छठ कर रही हूं. शहर में पहले से पानी की किल्लत है. ऐसे में अस्थाई घाटों के लिए नगर निगम पानी उपलब्ध करा रहा है, तो यह सराहनीय पहल है. 4 दिनों का होता है छठ पर्व बता दें कि नहाय खाय से शुरू होकर चार दिनों तक चलने वाली छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर से हो रही है. इसके अगले दिन श्रद्धालु खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे. जबकि तीसरे दिन शाम को घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य पड़ेगा. वहीं, चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर पारन किया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chhath Mahaparv, Chhath Mahaparv Holiday, Chhath Puja, Dhanbad newsFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 17:31 IST