Varanasi: पालतू कुत्ते-बिल्ली का नहीं कराया रजिस्ट्रेशन तो लगेगा इतना जुर्माना सख्ती के मूड में नगर निगम

Varanasi Nagar Nigam News: वाराणसी नगर निगम ने इस वक्‍त पालतू कुत्ते और बिल्ली का रजिस्ट्रेशन कराने की योजना चला रहा है. जबकि अगस्त से नगर निगम की टीम शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर इसका जायजा लेगी और बिना रजिस्‍ट्रेशन के पालतू जानवार पकड़ने जाने पर पशु मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

Varanasi: पालतू कुत्ते-बिल्ली का नहीं कराया रजिस्ट्रेशन तो लगेगा इतना जुर्माना सख्ती के मूड में नगर निगम
रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल वाराणसी. बदलते दौर में घरों में कुत्ते और बिल्ली पालने का क्रेज बढ़ा है.शहरी क्षेत्र में आम तौर पर लोगों के घर पर कुत्ते और बिल्ली दिख ही जाते है. अगर आप भी इसके शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की है. यदि अभी तक आपने अपने पालतू कुत्ते और बिल्ली का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो इसके लिए आपको भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ सकता है. लखनऊ में पिटबुल कांड के बाद वाराणसी नगर निगम भी सख्ती के मूड में है. वाराणसी नगर निगम (Varanasi Nagar Nigam) ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. अगस्त महीने से नगर निगम की टीम शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर इसका जायजा लेगी. इस दौरान पकड़े जाने पर पशु मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा. नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि पहली बार में लोगों को 500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा. उसके बाद ये राशि और बढ़ेगी. ऐसे आसानी से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन बताते चलें कि पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन के लिए 200 रुपये की फीस निगम की ओर से तय की गई है.पालतू जानवरों के मालिकों को इसके लिए पिपलानी कटरा स्थित पशु चिकित्सा अस्पताल जाना होगा. यहां पशु मालिक को अपने आधार कार्ड के साथ खुद की फोटो और पालतू जानवर का वैक्‍सीनेशन कार्ड देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.फिर निर्धारित जगह पर लोग अपने पालतू जानवरों को रख सकेंगे. अगस्त से चलेगा अभियान पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई तक लोगों के पास समय है ताकि वो अपने पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन करा लें.उसके बाद विशेष अभियान चलाकर नगर निगम की टीम निरीक्षण करेगी और लोगों से जुर्माना वसूली के साथ विधिक कार्रवाई भी करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 11:22 IST