NEET में कितने मार्क्स पर मिलती है AIR 1 पिछले 4 सालों के ग्राफ से समझिए फर्क
NEET में कितने मार्क्स पर मिलती है AIR 1 पिछले 4 सालों के ग्राफ से समझिए फर्क
NEET 2024 Result Controversy: नीट यूजी परीक्षा 05 मई को हुई थी और इसका रिजल्ट 04 जून को जारी किया गया था. नीट यूजी 2024 रिजल्ट में 67 कैंडिडेट्स को पहली रैंक मिली है, जोकि फिलहाल जांच का विषय है. जानिए 2021 से 2024 के बीच कितने परीक्षार्थियों को कितने मार्क्स पर कौन सी रैंक मिली थी.
नई दिल्ली (NEET 2024 Result Controversy). नीट यूजी परीक्षा विवादों में है. ऐसा पहली बार हुआ है कि एनटीए नीट यूजी 2024 परीक्षा पर लगे दाग छूटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस साल नीट यूजी कटऑफ सबसे हाई गई है. नीट यूजी पेपर लीक मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में था, अब कैंडिडेट्स रिजल्ट के लिए भी वहीं चक्कर काट रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने 1000 से ज्यादा कैंडिडेट्स को नीट यूजी परीक्षा दोबारा देने का फैसला सुनाया था (NEET UG Controversy). हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नीट यूजी में अगर 0.001% भी गड़बड़ पाई गई तो इसे रद्द कर दोबारा आयोजित करवाया जाएगा. इस साल 67 स्टूडेंट्स को नीट यूजी में 720 अंक और ऑल एयर रैंक 1 अवॉर्ड की गई है. यह काफी आश्चर्यजनक है. ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ है. जानिए साल 2021 से 2024 के बीच कितने मार्क्स पर कौन सी रैंक मिली है.
NEET 2024 UG Result: नीट यूजी रिजल्ट से सब हैरान क्यों है?
नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को हुई थी. परीक्षा खत्म होते ही कई सेंटर्स से नीट यूजी पेपर लीक होने की खबरें सामने आने लगी थीं. नीट परीक्षार्थी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले गए थे. लेकिन उसी बीच 14 जून के बजाय एनटीए ने 04 जून, 2024 को ही नीट यूजी रिजल्ट जारी कर दिया. इससे स्टूडेंट्स और भी ज्यादा परेशान हो गए. फिर पता चला कि 67 स्टूडेंट्स को पूरे मार्क्स मिले हैं. ऐसा होना भी लगभग नामुमकिन ही था. तब से नीट यूजी परीक्षा विवादों में है और इसकी जांच चल रही है.
यह भी पढे़ं- 66 सवाल, 198 अंक, कब होगी कैट परीक्षा? जानिए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम
NEET Marks vs Rank: नीट मार्क्स वर्सेस रैंक
देश की सबसे कठिन परीक्षा के साथ ऐसा खिलवाड़ होना हैरानी का विषय है. नीचे टेबल में देखिए 2021 से 2024 के बीच नीट यूजी मार्क्स और रैंक में कितना फर्क आया है. नीट मार्क्स2024 रैंक2023 रैंक2022 रैंक2021 रैंक72011NA17152254157104072762370554294317570017702944913065021,7246,8034,2463,92160080,46828,61920,57718,695
यह भी पढ़ें- कुछ मिनटों की देरी.. बर्बाद हुआ पूरा साल, वायरल हुआ UPSC एस्पिरेंट का वीडियो
Tags: Entrance exams, Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 17:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed