Explainer: कौन थी फातिमा शेख क्या वाकई थीं कोई काल्पनिक किरदार

हाल ही में लेखक दिलीप मंडल यह दावा किया है कि भारत की पहली महिला मुस्लिम शिक्षिका फातिमा शेख का किरदार काल्पनिक है. उनका कहना है कि इस किरदार को उन्होंने ही 15 साल पहले रचा था. लेकिन कई पड़ताल बताती हैं कि फातिमा शेख का एतिहासिक दस्तावेजों में भले ही खासा जिक्र ना हो. उनके होने को खारिज करना इतना आसान ना होगा.

Explainer: कौन थी फातिमा शेख क्या वाकई थीं कोई काल्पनिक किरदार