दावोस में फडणवीस शिंदे ने लगाया फोन और फिर CM को वापस लेना पड़ा ऑर्डर
दावोस में फडणवीस शिंदे ने लगाया फोन और फिर CM को वापस लेना पड़ा ऑर्डर
Maharashtra Poitics: बीते दिनों महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के विभिन्न जिलों के लिए संरक्षक मंत्रियों की नियुक्ति की. लेकिन उनकी इस नियुक्ति पर महायुति के भीतर ही विवाद पैदा हो गया. आंदोलन होने लगे. दावेदार नेताओं के समर्थक सड़क पर उतर गए. फिर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सीएम को फोन लगाया और उनसे फैसला बदलने का अनुरोध किया.