कौन हैं IPS अमित लोढ़ा जिन पर ED ने केस दर्ज किया बन चुकी है वेब सीरीज

IPS Amit Lodha Wife: आईपीएस अमित लोढ़ा बिहार के चर्चित अफसर हैं. उन पर और उनकी पत्नी कौमुदी लोढ़ा पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. उन पर अपने पद का दुरुपयोग करके आय से अधिक संपत्ति का केस चल रहा है. ईडी ने कुछ दिनों पहले ही पति-पत्नी की इस जोड़ी पर ECIR रिपोर्ट दर्ज की है.

कौन हैं IPS अमित लोढ़ा जिन पर ED ने केस दर्ज किया बन चुकी है वेब सीरीज
नई दिल्ली (IPS Amit Lodha Wife). आईपीएस अमित लोढ़ा को बिहार का सिंघम कहा जाता है. उन पर ‘खाकी’ नामक एक वेबसीरीज भी बनाई जा चुकी है. लेकिन इन दिनों वह किसी गलत वजह से चर्चा में हैं. ईडी ने आईपीएस अमित लोढ़ा और उनकी पत्नी कौमुदी लोढ़ा के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन पर आय से अधिक संपत्ति और पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुछ दिनों पहले ही उनके खिलाफ एंफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की है. आईपीएस अमित लोढ़ा बिहार के सबसे तेजतर्रार अफसरों में से एक हैं. ECIR रिपोर्ट के आधार पर पति-पत्नी की इस जोड़ी के खिलाफ कभी भी कार्रवाई शुरू हो सकती है. फिलहाल ईडी इन पर आय से अधिक संपत्ति और अपने पद का दुरुपयोग करने और अनैतिक गतिविधि से रुपये कमाने के आरोपों की सघन जांच अपने स्तर से कर रही है. बता दें कि बिहार कैडर के 1998 बैच के IPS अधिकारी अमित लोढ़ा वर्तमान में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो ECRB में IG के पद पर तैनात हैं. Who is IPS Amit Lodha: आईपीएस अमित लोढ़ा कौन हैं? आईपीएस अमित लोढ़ा ‘सुपरकॉप’ के तौर पर मशहूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका जन्म 22 फरवरी 1974 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था. आईपीएस अमित लोढ़ा ने अपनी स्कूलिंग जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से की थी. आईआईटी जेईई परीक्षा क्रैक करके उन्हें आईआईटी दिल्ली में एडमिशन मिल गया था. लेकिन वहां उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि आईआईटी में वह काफी इंफीरियर महसूस करने लगे थे और डिप्रेशन में चले गए थे. यह भी पढ़ें- लंदन से स्कूलिंग, न्यूयॉर्क से बैचलर्स, अब IIM से MBA करेंगी नव्या नवेली नंदा Amit Lodha UPSC: नाना से मिली आईएएस अफसर बनने की प्रेरणा अमित लोढ़ा ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक पास कर ली थी (Amit Lodha UPSC). यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास करते ही उनका खोया हुआ आत्मविश्वास वापस आ गया था. आईआईटी दिल्ली में मैथ विषय में उन्हें ई ग्रेड मिला था, जबकि यूपीएससी परीक्षा में इसी विषय में उन्होंने सबसे ज्यादा मार्क्स हासिल किए थे. अमित लोढ़ा के नाना आईएएस ऑफिसर थे. वह बचपन से ही ‘मेन इन यूनिफॉर्म’ से काफी प्रभावित थे. यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा खत्म, शुरू करें फिजिकल की तैयारी, इतनी जाएगी कटऑफ Amit Lodha IPS Web Series: वेबसीरीज में दिखा जलवा आईपीएस अमित लोढ़ा को ‘सुपरकॉप’ के तौर पर जाना जाता है. वह जनता के बीच काफी पॉपुलर हैं. बिहार के सबसे खूंखार अपराधियों में से एक, चंदन महतो या ‘शेखपुरा के गब्बर सिंह’ के साथ उनकी लड़ाई काफी मशहूर हुई थी. अमित लोढ़ा ने अपनी किताब ‘बिहार डायरीज़’ में अपने महत्वपूर्ण केसेस का जिक्र किया है. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ (Khakee: The Bihar Chapter) आईपीएस अमित लोढ़ा की बायोग्राफी है. Tags: Bihar News, Enforcement directorate, IPS Officer, Success Story, Upsc examFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 08:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed