लिफ्ट से आ रही थी खट-खट की आवाज 2 दिन बाद खुला दरवाजा माजरा देख फटी
लिफ्ट से आ रही थी खट-खट की आवाज 2 दिन बाद खुला दरवाजा माजरा देख फटी
केरल के एक अस्पताल में लिफ्ट से जुड़ी एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. इसमें एक व्यक्ति दो दिनों से लिफ्ट के भीतर फंसा रहा, लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं लगी. सोमवार को जब अस्पताल खुला और टेक्निशियन ने लिफ्ट का दरवाजा खोला तो उसके भीतर बेहोशी की हालत में एक शख्स पड़ा मिला.
महानगरों में हाईराइज बिल्डिंगों और सोसाइटियों की संख्या काफी बढ़ गई है. इस कारण अब लिफ्ट के इस्तेमाल की जरूरत भी पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा हो गई है. बढ़ते इस्तेमाल की वजह से अब लिफ्ट से जुड़ी घटनाएं भी अक्सर सुनने को मिलती है. पिछले दिनों नोएडा की एक सोसायटी में लिफ्ट ऊपरी मंजिल की छत तोड़कर आगे निकल गई थी. कई सोसाइटियों में तो लिफ्ट के गिरने और उसमें लोगों के जान गंवाने की घटना आती रही हैं.
इस बीच केरल के एक सरकारी अस्पताल में लिफ्ट से जुड़ी एक घटना सामने आई है. तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का यह मामला है. शनिवार के इस लिफ्ट में रविंद्रन नायर नाम के एक 59 वर्षीय शख्स फंस गए थे. वह पास के तिरूमाला के रहने वाले हैं.
इसके बाद अस्पताल बंद हो गया. सभी लोग अस्पताल से चले गए. फिर अगले दिन रविवार होने के कारण भी अस्पताल में कोई नहीं आया. इस दौरान लिफ्ट का दरवाजा खटखटाते-खटखटाते नायर बेहोश हो गए. सोमवार सुबह जब टेक्निशियन ने लिफ्ट का दरवाजा खोला तो उसमें नायर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. उनको देखकर टेक्निशियन और आसपास के लोगों के होश उड़ गए.
फिर आनन-फानन में नायर को अस्पताल के इमर्जेंसी विभाग में भर्ती करवाया गया. अब उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. धर, घर नहीं लौटने के कारण नायर के परिवार ने शनिवार को पुलिस ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उनका मोबाइल फोन खराब हो गया था और इस कारण वह लिफ्ट में खुद के फंसने के बाद किसी से संपर्क नहीं कर सके. पुलिस अब इस दुर्घटना की जांच में जुट गई है.
Tags: House lift technologyFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 15:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed