अमित शाह का 10 सितंबर को जोधपुर दौरा गहलोत के गढ़ से OBC समुदाय को साधने की होगी कोशिश

BJP OBC Morcha in Jodhpur: बीजेपी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि राजस्थान में पार्टी किसी चेहरे के बिना सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और चुनाव के बाद विधायकों के जरिए सीएम का चयन किया जाएगा. वहीं, पार्टी सूत्रों का मानना है कि इस बार राजस्थान का चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाएगा और गहलोत सरकार की विफलताओं को उजागर कर जनता के सामने रखने की रणनीति बनाई जाएगी.

अमित शाह का 10 सितंबर को जोधपुर दौरा गहलोत के गढ़ से OBC समुदाय को साधने की होगी कोशिश
(प्रज्ञा कौशिका) नई दिल्ली. देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 10 सितंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. अमित शाह 10 सितंबर को ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले जोधपुर में ओबीसी मोर्चा (OBC Morcha) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जोधपुर के ‘संभाग’ (संगठनात्मक प्रभाग) से भी मिलेंगे. कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना और जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. जोधपुर में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कर एक तीर से दो निशाना साधना चाहती है. गहलोत के गृह जिले में देशभर से बीजेपी के प्रमुख ओबीसी नेताओं का जमावड़ा करके वहां से गहलोत सरकार पर बीजेपी मनोवैज्ञानिक दबाव बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “ओबीसी मोर्चा अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर रहा है. यह कांग्रेस के मुख्यमंत्री के घरेलू मैदान पर सीधी चुनौती है.” इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा इस मायने में भी खास है कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी जोधपुर से आते हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि शेखावत मुख्यमंत्री पद की रेस में दिल्ली के कई नेताओं की पसंद है. हालांकि बीजेपी के प्रदेश मुखिया सतीश पूनिया कह चुके हैं कि बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरेगी. क्या है रणनीति? बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के. लक्ष्मण ने कहा कि जोधपुर संभाग में 40 मंडल हैं. बैठक से पहले ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंडलों (जिला/उप-जिला) में होने वाली बैठकों में शामिल होंगे. लक्ष्मण ने इस बात पर भी जोर दिया कि बैठकें उसी तरह होंगी जैसे वे हैदराबाद और बिहार में आयोजित की जाती हैं, जहां पार्टी के लोग हर विधानसभा में एक दिन (‘प्रवास’) के लिए रुकते हैं. उन्होंने कहा, “हालांकि, जोधपुर में बीजेपी इसे मंडलवार करेगी और 24 घंटे के लिए प्रवास होगा.” सूत्रों ने up24x7news.com को यह भी बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे. अंतिम दिन अमित शाह मौजूद रहेंगे. के. लक्ष्मण ने कहा, “राजस्थान प्रमुख सतीश पूनिया और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत का भी एक सेशन होगा.” जोधपुर संभाग में चार लोकसभा क्षेत्र हैं. 2024 के आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बैठक में ओबीसी के बूथ-वार विस्तार पर विचार किया जाएगा. एक सूत्र ने कहा, “2024 के आम चुनावों के लिए एक राजनीतिक संकल्प और रोडमैप होगा. वहीं, अगले साल के राजस्थान चुनावों में बीजेपी की भूमिका के लिए विचार-विमर्श जारी है.” गैर-बीजेपी राज्यों में ओबीसी मोर्चा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि समुदाय हर चुनाव में पार्टी का समर्थन करे. सूत्र ने कहा, “हम केंद्र सरकार की योजनाओं और मोदी सरकार द्वारा समुदाय के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों के बारे में जागरूकता फैलाएंगे.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amit shah, BJP, Congress, Rajasthan CongressFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 20:43 IST