4 साल बाद अग्निवीरों के लिए क्या सेना ने बताया कितने तरह के मिलेंगे विकल्प

what happen after 4 years: अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शनों के बीच तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं की गलतफहमियों से पर्दा हटाने के लिए सिलसिलेवार जवाब दिया और बताया कि चार साल की सेवा समाप्ति के बाद इन अग्निवीरों के सामने कितनी तरह की सुविधाएं होंगी और कितने तरह के विकल्प होंगे.

4 साल बाद अग्निवीरों के लिए क्या सेना ने बताया कितने तरह के मिलेंगे विकल्प
नई दिल्ली. सेना ने स्पष्ट कर दिया है कि चार साल बाद जब अग्निवीर भारतीय सेना में अपनी सेवा समाप्त करेंगे, तो उनके सामने क्या क्या विकल्प होंगे. सेना ने कहा कि न सिर्फ उनकी आगे की नौकरी के लिए केंद्र सरकार के पुलिस बलों और राज्य सरकार के पुलिस बलों में वरीयता मिलेगी बल्कि कई अन्य तरह की भी सुविधाएं दी जाएगी, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अनुशासन भारतीय सेना की बुनियाद है. चार साल में अग्निवीर जो अनुशासन सीखेंगे, उसके दम पर उन्हें कई तरह के बेहतर विकल्प मिलेंगे. 12वीं का सर्टिफिकट 4 साल बाद जब कोई युवा भारतीय सेना से निकलेंगे तो उन्हें 12वीं का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. 12वीं पास वालों पर भी काम चल रहा है. कुछ ही दिनों में हम बता देंगे उनके लिए किस तरह का विकल्प है. अगर कोई आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता है तो 12वीं के सर्टिफिकेट से वे किसी भी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं. 6 महीने बाद ऑन जॉब ट्रेनिंग सेना ने कहा, हम रोजाना जिम जैसा ट्रेनिंग करते हैं. 6 महीने बाद जब औपचारिक प्रशिक्षण खत्म हो जाएगा, तब भी हम ऑन जॉब ट्रेनिंग देते रहेंगे. उन्हें हाई टेक्नोलॉजी के साथ काम करने का मौका मिलेगा. जब वे सेना से बाहर आएंगे तो एक अनुशासित व्यक्ति के रूप में निकलकर सामने आएंगे. पैरामिलिट्री फोर्स में 10 प्रतिशत आरक्षण सेना में 4 साल की सेवा समाप्त करने के बाद केंद्र सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा असम रायफल में भी अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. CAPF में अग्निवीरों के लिए 3 साल की रियायत अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 3 साल की अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी. पहले बैच के लिए यह पांच सालों के लिए होगी क्योंकि पहले बैच में भर्ती के लिए 3 साल की छूट है. कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविल में भी कई तरह की रियायत 4 साल बाद अग्निवीरों के लिए कोस्ट गार्ड, रक्षा मंत्रालय में सिविलियन पोस्ट और सभी डिफेंस पीएसयू के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण तो मिलेगा ही इसके अलावा 2 साल की आयुसीमा में भी छूट दी जाएगी. अन्य पीएसयू में भी छूट हाउसिंग और पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन काम करने वाले पीएसयू में भी अग्निवीरों को लेने पर काम चल रहा है. बैंक से रियायती दर पर लोन चार साल बाद सेना से निकलने के बाद अगर कोई अग्निवीर अपना व्यवसाय करना चाहे तो उनके लिए बैंक रियायती दर पर लोन देगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 16:38 IST