Video: रेडियो स्टेशन में अनाउंसर दे रहा था प्रोग्राम कोबरा सांप कंट्रोल पैनल पर आकर लहराने लगा

Cobra snake entered Kota Akashvani center: कोटा आकाशवाणी केन्द्र में मंगलवार को एक कोबरा सांप घुस गया इससे वहां हड़कंप मच गया. कोबरा सांप रेडियो स्टेशन (Radio station) में उस कंट्रोल पैनल पर जाकर लहराने लग गया जहां से कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं. बाद में स्नैक कैचर ने आकर उसे रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा.

Video: रेडियो स्टेशन में अनाउंसर दे रहा था प्रोग्राम कोबरा सांप कंट्रोल पैनल पर आकर लहराने लगा
हाइलाइट्सकोटा आकाशवाणी केन्द्र में मंगलवार को हुई घटनारेडियो स्टेशन में आया बेबी कोबरा सांप करीब दो फीट लंबा था कोबरा सांप के आने की सूचना सुनकर स्टाफ में हड़कंप मच गया कोटा. कोचिंग सिटी कोटा (Coaching City Kota) में मंगलवार को एक अजीब वाकया सामने आया. यहां के आकाशवाणी केन्द्र में एक बेबी कोबरा सांप घुस (Cobra snake enter) गया. यह कोबरा सांप किसी कोने में दुबककर बैठा नहीं बल्कि जहां अनाउंसर प्रोग्राम दे रहा था उसके कंट्रोल पैनल पर आ जमा. यह देखकर अनाउंसर का खून सूख गया. सांप ने उसे नुकसान हीं पहुंचाया बल्कि पैनल पर लहराने लगा. उस समय आकाशवाणी से गाने प्रसारित किए जा रहे थे. आकाशवाणी केन्द्र में कोबरा सांप के आने की सूचना सुनकर वहां हड़कंप मच गया. बाद में तत्काल स्नैक कैचर को बुलाया गया. उसने कोबरा को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार यह वाकया मंगलवार को दोपहर में करीब साढ़े बारह बजे हुआ. उस समय आकाशवाणी केन्द्र में सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. वहां कंट्रोल रूम में अनाउंसर अपना प्रोग्राम दे रहा था. इसी दौरान एक छोटा कोबरा सांप (बेबी कोबरा) आ गया. वह सीधे अनाउंसर के सामने स्थित उस कंट्रोल पैनल पर आ जमा जहां से प्रसारण की एक्टिविटी ऑपरेट की जाती है. कंट्रोल पैनल पर सांप देखकर अनाउंसर घबरा गया. उसने दूसरे स्टॉफ को इसकी सूचना दी. सांप के आने की खबर पाकर वहां अफरातफरी मच गई. करीब दो फीट लंबा था बेबी कोबरा सांप उस समय आकाशवाणी से गानों का प्रोग्राम प्रसारित हो रहा था. बेबी कोबरा सांप पहले लहराया. बाद में वहां फन तानकर बैठ गया. वहीं कभी कंट्रोल पैनल के स्विच पर रेंगता को कभी फन फैला लेता. यह देखकर वहां मौजूद सभी कर्मचारी घबरा गए. इस दौरान एक बार बेबी कोबरा नीचे गिर गया. लेकिन वह फिर वापस से कंट्रोल पैनल पर चढ़ गया. धीरे-धीरे वहां काफी कर्मचारी एकत्र हो गए. यह बेबी कोबरा सांप करीब दो फीट लंबा था. कोबरा को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया बाद में स्नैक केचर एवं पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा वहां पहुंचे और कोबरा को सावधानीपूर्वक रेस्क्यू किया. इस दौरान बेबी कोबरा ने अटैक करने की भी कोशिश की लेकिन स्नैक कैचर गोविंद ने उसे काबू में कर लिया. बाद में उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया गया. तब जाकर आकाशवाणी के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. गोविंद शर्मा ने बताया कि कोबरा सांप चूहे का शिकार करते हैं. संभवतया यह बेबी कोबरा शिकार के लिए भटकता हुआ आकाशवाणी केंद्र तक पहुंच गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Cobra snake, Kota news, Rajasthan news, Wildlife Amazing VideoFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 17:28 IST