Kolkata: खेल-खेल में फटा बम 7 साल के बच्चे की मौत रेलवे ट्रैक के पास हुआ हादसा
Kolkata: खेल-खेल में फटा बम 7 साल के बच्चे की मौत रेलवे ट्रैक के पास हुआ हादसा
Kolkata News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. रेलवे ट्रैक के बाद बम फटने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं हादेस में 2 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा भाटपाड़ा में काकीनारा और जगद्दल स्टेशन के बीच हुआ है.
हाइलाइट्सपश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बड़ा हादसारेलवे ट्रैक पर हुए बम विस्फोट में 7 साल के बच्चे की मौत2 अन्य लोग भी हुए घायल, काकीनारा और जगद्दल स्टेशन के बीच की घटना
भाटपाड़ा. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मंगलवार को एक रेलवे ट्रैक पर हुए बम विस्फोट में 7 साल के एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं हादसे में 2 अन्य लोग घायल हो गए है. हादसे को लेकर जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर दूर भाटपाड़ा में काकीनारा और जगद्दल स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर हुई.
पुलिस ने कहा कि बच्चा अपने दो दोस्तों के साथ रेलेव ट्रैक के पास पड़े मिले एक पैकेट से खेल रहा था. इस दौरान उसमें अचानक विस्फोट हो गया.
ये भी पढ़ें: कोयंबटूर कार ब्लास्ट में 5 आरोपी गिरफ्तार, 25 लोगों पर शक; लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी से हुई पूछताछ: सूत्र
भाटपाड़ा में काकीनारा और जगद्दल स्टेशन के बीच हुआ हादसा
पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि बदमाशों ने यह बम रेलवे ट्रैक पर रखा था. बच्चे बम को गेंद समझकर खेलने लगे, तभी वह फट गया. उन्होंने कहा कि अस्पताल ले जाने पर तीन बच्चों में से एक को मृत घोषित कर दिया गया. घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kolkata NewsFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 16:42 IST