ऋषि सुनक वाली पोस्ट पर चिंदबरम-थरूर पर भड़की कांग्रेस कहा- भारत को किसी से सीखने की जरूरत नहीं

National News: ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद पी. चिदंबरम और शशि थरूर को ट्वीट करना भारी पड़ गया. दरअसल, दोनों ने उम्मीद जताई थी कि भारत भी अल्पसंख्यक समुदायों के व्यक्तियों को शीर्ष पद देगा. इस पर उन्हीं की पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया. उन्होंने कहा भारत में अल्पसंख्यक समुदायों के कई व्यक्ति राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री बने. ऐसे में भारत को किसी से सबक लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह देश अनेकता में एकता की मिसाल रहा है.

ऋषि सुनक वाली पोस्ट पर चिंदबरम-थरूर पर भड़की कांग्रेस कहा- भारत को किसी से सीखने की जरूरत नहीं
हाइलाइट्सऋषि सुनक पर पोस्ट करना चिंदबरम-थरूर को पड़ा भारीकांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दोनों नेताओं को झिड़काकहा- भारत को किसी दूसरे देश से सबक लेने की जरूरत नहीं नई दिल्ली. कांग्रेस ने मंगलवार को अपने ही साथियों पी. चिदंबरम और शशि थरूर को आड़े हाथों लिया. दोनों ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर इसकी सराहना की थी. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारत भी अल्पसंख्यक समुदायों के व्यक्तियों को शीर्ष पद देने की इस परंपरा का अनुसरण करेगा. इस पर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत में अल्पसंख्यक समुदायों के कई व्यक्ति राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री बने. ऐसे में भारत को किसी से सबक लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह देश अनेकता में एकता की मिसाल रहा है. रमेश ने मीडिया से कहा, ‘‘यह नौबत आ गई है कि विविधताओं को सम्मान देने के बारे में उनसे सबक लेना पड़ेगा. भारत लंबे समय से अनेकता में एकता, अनेकताओं का जश्न मनाने की मिसाल रहा है. पिछले आठ वर्षों में हमने देखा कि क्या हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें किसी और देश से सबक सीखने की जरूरत नहीं है. हमारी एकता अनेकता से ही मजबूत होगी. हमें अनेकताओं का सम्मान करना होगा. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हमारा मकसद यही है.’’ देश को कई मुस्लिम राष्ट्रपति मिले- रमेश रमेश का कहना था, ‘‘हमारे देश में जाकिर हुसैन राष्ट्रपति बने, फखरुद्दीन अली अहमद राष्ट्रपति बने, एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति बने. बरकतुल्ला खान राजस्थान के मुख्यमंत्री बने, एआर अंतुले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने.’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की सोच में जमीन-आसमान का फर्क है. वाजपेयी पंडित नेहरू से बहुत प्रभावित थे.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jairam ramesh, P Chidambaram, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 16:26 IST