पत्नी खड़ी थी सामने पति की पतलून उतरवा रही थी सिक्योरिटी और फिर

Husband-Wife News: सूरत के कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दुबई से सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे एक दंपति से 24.827 किलोग्राम सोना बरामद किया. यह सोना लगभग 28 किलोग्राम सोने के पेस्ट से निकाला गया और इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है. यह गुजरात में अहमदाबाद कस्टम कमिश्नरेट द्वारा की गई सबसे बड़ी सोने की जब्ती में से एक है.

पत्नी खड़ी थी सामने पति की पतलून उतरवा रही थी सिक्योरिटी और फिर